MG Air EV: जल्द आ रही MG की इलेक्ट्रिक कार, जाने कीमत ओर फीचर्स

MG Air EV: जल्द आ रही MG की इलेक्ट्रिक कार, जाने कीमत ओर फीचर्स

 
m

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बढ़ रहा है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata tiago EV लॉन्च की है। इस गाड़ी को पहले ही दिन 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई। अब एमजी मोटर्स भी अपनी सबसे सस्ती कार लाने जा रही है। एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार MG Air EV आने वाली है। इसकी लॉन्चिंग 2023 की शुरुआत में होने वाली है। यह गाड़ी 2023 Auto Expo में देखने को मिल सकती है। 

m

Wuling Air के नाम से जाना जाता है

इस गाड़ी को Wuling Air के नाम से जाना जाता है। यह दो वर्जन- शॉर्ट व्हीलबेस और लॉन्ग व्हीलबेस में आ रही है। शॉर्ट व्हीलबेस वर्जन में 17.3kWh का बैटरी पैक मिल रहा है। ये 200km तक की रेंज ऑफर करता है। लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में 26.7kWh की बड़ी बैटरी है। ये फुल चार्ज में 300km का दावा करती है। इनमें 40PS रियर-ड्राइव ई-मोटर है।  

v

साइज में यह एक छोटी गाड़ी है

साइज में यह एक छोटी गाड़ी है। इसमें बॉक्सी प्रोफाइल के साथ बड़े दरवाजे हैं। लंबे व्हीलबेस वर्जन में एक छोटी रियर विंडो है। इसमें आगे की तरफ फैला हुआ लाइट बार है जो ORVMs तक पहुंचता है। गाड़ी की कुल लंबाई लगभग 2.9 मीटर होने की संभावना है। यह मारुति ऑल्टो की तुलना में 400 मिमी छोटी है। इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये से कम रहने की संभावना है।   also read:- मार्केट में होने जा रही है नई jeep ग्रैंड चेरोकी लॉन्च, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और एसयूवी का राज होगा खत्म

p

इसे खास तौर पर भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाकों के लिए बनाया गया है। इसमें बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस कनेक्टिविटी समेत कई बेहतरीन फीचर्स हैं। 

From Around the web