Jeep Meridian SUV आज होगी लॉन्च जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

जीप मेरीडियन SUV आखिरकार आज इंडिया में लॉन्च हो गई है आप 50000 रूपये की कीमत पर नई मेरीडियन SUV की बुकिंग कर सकते है कंपनी अगले महीने जून के तीसरे सप्ताह के आसपास इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू करेगी कंपनी अपनी रंजनगांव फैक्ट्री में SUV का प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है
कीमत
जीप मेरीडियन की कीमत 29.90 लाख रूपये से शुरू होती है जीप मेरीडियन FWD की कीमत 29.90 लाख रूपये जीप मेरीडियन MT FWD की कीमत 32.40 लाख रूपये और जीप मेरीडियन 9ET FWD की कीमत 31.80 लाख रूपये है
फीचर्स
मेरीडियन में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन वायरलेस चार्जिंग पावर्ड फ्रंट सीटें डुअल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल पैनोरमिक सनरूफ 6 एयरबैग ट्रेक्शन कंट्रोल ESC हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और सेलेक्टेबल ड्राइव मोड़ जैसे फीचर्स शामिल है
मेरीडियन मिडल
रो के लिए बेंच सीट के साथ 7 सीटर ऑप्शन के साथ आती है और थर्ज-रो में जाने के लिए इसमें वन टच टम्ब्ल डाउन फंक्शन दिया गया है इसका 6 सीटर वेरिएंट बाद में आने की उम्मीद है जिसमें बेंच सीटों की तुलना में बीच की रो कैप्टन सीट होगी