Indusind bank - बैंक कर रहा हैं ज़ब्त गाड़ियों की नीलामी , 1 लाख रुपये में Car, 20 हज़ार में Bike और स्कूटी

हर कोई गाड़ी चलाना चाहता है। हर किसी को कार या बाइक पसंद होती है। लेकिन कई बार गाड़ियां आपके बजट के बहार होती हैं जिसकी वजह से आप गाड़ी नहीं खरीद पाते हैं । अगर आपको कार या बाइक सस्ते में खरीदने की इच्छा है तो Bank अपने नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दे रहा है। Bank से लिए हुए लोन और लोन न चुका पाने की वजह से जप्त हुए गाड़ियों की नीलामी Indus easy wheels platform से की जाने वाली हैं।
IndusInd Bank करने जा रहा है जप्त गाड़ियों की नीलामी
बैंक द्वारा लिए गए लोन पर गाड़ियां जिसकी किस्त नहीं चुका पाई जा सकी हैं उन्हें जब्त किया गया है और ऐसे जब्त किए गए हजारों गाड़ियों की नीलामी Bank की तरफ से की जा रही हैं। जिसके तहत आपको कार या बाइक दोनों खरीदने का मौका मिल सकता है।alsoreadElectric Scooter - सिंगल चार्ज में 66km चलने वाला , NIU KQi3 Max इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कीमत
काफी सस्ता है गाड़ी खरीदना
महज मूल कीमत के 30% दाम पर बिक्री हो रही हैं। जिन गाड़ियों की कीमत 10 लाख रुपए है वह गाड़ियां आप को आराम से 3 लाख रुपए तक में मिल जाएंगी।
Bank देगी यह भरोसा
गाड़ी का संपूर्ण पेपर और NOC सर्टिफिकेट
गाड़ी पर लोन
गाड़ी पर इंश्योरेंस
गाड़ी प्रमुख सर्विस
गाड़ी के लिए रोडसाइड असिस्टेंट और खराब होने पर मैकेनिक की सेवा