Hyundai Venue Facelift launch - ह्युंडई की नयी वेन्यू फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, 30 से अधिक एडवांस सेफ्टी फीचर्स

ह्युंडई की नयी वेन्यू फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है Creta के साथ Venue ह्युंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है इसके लिए बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है ह्युंडई वेन्यू को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था और अब 3 साल बाद इसे अपडेट किया गया है यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अब कई नये अपडेटेड फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आयी है
ह्युंडई वेन्यू में नये एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल और 16 इंच के अलॉय व्हील दिये गए हैं कार में पावर्ड ड्राइवर सीट, हेल्दी ऑटो एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर और पेडल शिफ्टर्स भी दिये गए हैं इसमें ड्राइव मोड (नॉर्मल, इको, स्पोर्ट), अलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और 2 स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम में नया साउंड ऑफ नेचर फीचर भी मिलता है ad:-
Also read:- फ्रांस मैन्युफैक्चरर कंपनी ने Hydrogen powered Hopium Machina का विजन कॉन्सेप्ट किया रिवील
कार का वॉयस असिस्टेंट अब 10 रीजनल भाषाओं को समझ सकता है यह SUV 30 से अधिक एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है जिसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनीटर और कई चीजें शामिल हैं नयी ह्युंडई वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शंस है इनमें से एक 1.2 लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है
वेन्यू फेसलिफ्ट सात कलर ऑप्शन्स में अवेलेबल है इसमें फैंटम ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन फेयरी रेड ऑप्शन शामिल है दूसरे ऑप्शन्स में टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और फेयरी रेड शामिल हैं इसकी कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू है 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.32 लाख है ये कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं भारत में ये एसयूवी कार 5 वेरिएंट में सेल की जाएगी ये 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और ब्लूलिंक ऐप के लिए 3 साल के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आयेगी साथ ही 7 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन भी ऑफर किया जा रहा है