फ्रांस मैन्युफैक्चरर कंपनी ने Hydrogen powered Hopium Machina का विजन कॉन्सेप्ट किया रिवील

फ्रांस मैन्युफैक्चरर कंपनी ने Hydrogen powered Hopium Machina का विजन कॉन्सेप्ट किया रिवील

 
car

फ्रांस मैन्युफैक्चरर कंपनी ने अपनी हाई-एंड हाइड्रोजन-पावर्ड कॉन्सेप्ट कार होपियम माकिना विजन कॉन्सेप्ट कार को रिवील कर दिया है ये पहली बार है जब किसी कंपनी ने कार की इंटीरियर की इमेज जारी की है इसका डिजाइन automotive designer Félix Godard ने तैयार किया है ये पोर्श, टेस्ला और ल्यूसिड के लिए भी डिजाइन तैयार कर चुकी है इस मॉडल को 17 से 23 अक्टूबर 2022 के बीच पेरिस मोटर शो में पेश किया जाएगा

pic

इस सेडान कार के इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड में एक बड़ा सा डिस्प्ले दिया गया है जो ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए काफी काम का साबित होगा यह एक वेव लाइक मोशन में फुल या मिनिमाइज्ड लेआउट में बदल सकता है इसमें हैप्टिक कंसोल इंटरफेस के साथ एक नया सेंसरी कनेक्शन मिलता है 

pic

बैक सीट वाले पैसेंजर को बाहर का बड़ा और बेहतर सीन दिखता है जितनी इमेज अभी रिलीज की गई हैं उसमें डार्क शेड नजर आ रहा है माना जा रहा है कि इंटीरियर में इस्तेमाल किया जाने वाला मैटेरियल काफी हाई क्वालिटी का होगा ये एक इलेक्ट्रिक कार है लेकिन इसे चलाने के लिए जो जरूरी इलेक्ट्रिसिटी चाहिए होती है वह इसमें लगे हाइड्रोजन फ्यूल सेल से जेनरेट होती है 

p

ये फ्यूल सेल वायुमंडल में मौजूद ऑक्सीजन और इसके ईंधन टैंक में भरे हाइड्रोजन के बीच केमिकल रिएक्शन कराकर बिजली पैदा करते हैं केमिकल रिएक्शन से इन दोनों गैस के मिलने से H2O और इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट होती है इसी इलेक्ट्रिसिटी से कार चलती है इसमें लगी पावर कंट्रोल यूनिट एक्स्ट्रा बिजली को कार में लगी बैटरी में स्टोर करने के लिए भेज देती है यह कार 1000 किमी से अधिक जाने में कामयाब है यह प्रदूषण नहीं करती है इसमें हाइड्रोजन टैंक को बेहतर एर्गोनॉमिक्स के हिसाब से दिया गया है इसमें JBL ऑडियो सिस्टम और टिकाऊ लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ इंटीरियर भी शानदार है

From Around the web