गाड़ी के इन पार्ट्स को मॉडिफाई करवाने पर कटेगा भारी चालान, चालान से बचने के लिए करें ये गलत काम

गाड़ी के इन पार्ट्स को मॉडिफाई करवाने पर कटेगा भारी चालान, चालान से बचने के लिए करें ये गलत काम

 
p

अक्सर लोग गाड़ी को मॉडिफाई कराते है क्या आपको पता है आप अपने गाड़ी के कुछ ही पार्ट्स को मॉडिफाई करवा सकते हैं? लोग अपनी कारों को ओरो से अलग रखना पसंद करते हैं ताकि उनकी गाड़ी को अलग अटेंशन मिल सके लेकिन कई बार इसके चक्कर में उन्हें भारी भरकम चालान का सामना करना पड़ता हैआफ्टर-मार्केट अलॉय व्हील्स या लेदर सीट कवर्स जैसे छोटे मॉडिफिकेशन नियमों को नहीं तोड़ते हैं लेकिन गाड़ी के कई पार्ट्स ऐसे भी होते हैं जिसको बदलवाना मना है आइये जानते हैं उन पार्ट्स के बारे में

कलरफुल ग्लास

p

गाड़ी पर कलरफुल ग्लास लगवाना नियमों का उल्लंघन करना है ट्रैफिक पुलिस इस अपराध को आसानी से पकड़ लेती है और लोगों से जुर्माना वसूलती है आपकी कार में पीछे की खिड़की के लिए कम से कम 75% दृश्यता होनी चाहिए और साइड की खिड़कियों के लिए यह 50% है

फैंसी हार्न

h

कई बार आपने ट्रक या कारों में फेन्सी हार्न बजते हुए सुना होगा फैंसी सायरन और प्रेशर हॉर्न अगर किसी गाड़ी में लगा होता है तो पुलिस फौरन उसे रोककर चालान काट देती है क्योंकि ये भी अवैध है

गाड़ी का साइलेंसर

s

कई लोग अपनी गाड़ियों में फैंसी साइलेंसर को लगवा लेते हैं उनको लगता है कि उनके गाड़ी से निकलने वाली आवाज उनकी गाड़ी को दूसरों से अलग करती है ऐसा करने पर सीधे चालान कटता है 

From Around the web