OnePlus Nord बड्स पर मिल रहा है धांसू डिस्काउंट ,1 साल की वारंटी के साथ मिल रहे है ये ऑफर

OnePlus ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती ईयरबड्स लॉन्च की थी इनकी कीमत 2999 रूपये है One Plus की Nord ईयर बर्ड्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है अगर आप इनको खरीदना चाहते है तो इन पर कैश डिस्काउंट के अलावा कैशबैक ,10 % अतिरिक्त छूट और 1 साल की वारंटी मिल सकती है
इन ईयरबड्स की कीमत 2999 रूपये है जिसे ई -कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से 6 % डिस्काउंट पर केवल 2799 रूपये में खरीदा जा सकता है साथ ही अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 10 % का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है दूसरे ऑफर्स में Axis बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 5 % कैशबैक मिलेगा
इसमें 12.4mm का डायनेमिक ऑडियो ड्राइवर दिया गया है जो दमदार बेस और शार्प ट्रेबल ऑफर करता है इसके साथ ही One Plus Nord buds में Dolby Atmos का स्पोर्ट भी दिया गया है जिसके द्वारा ईयरबर्ड्स में 3D साउंड का इफेक्ट मिलता है साथ ही इसमें AI बेस्ड Noise रिडक्शन फ़िल्टर दिया गया है
इसके साथ ही ईयरबर्ड्स में 4 माइक्रोफोन दिए है और ये ईयरबर्ड्स ब्लूटूथ 5.2 को स्पोर्ट करता है इसे यूजर्स एंड्रॉइड और IOS स्मार्टफोन के साथ यूज कर सकते है इन ईयरबर्ड्स को एक बार चार्ज करने के बाद 30 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है