ENGWE X26 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, सिंगल चार्ज में 100km चलेगी, जानें कीमत

ENGWE X26 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, सिंगल चार्ज में 100km चलेगी, जानें कीमत

 
p

ENGWE ने इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल X26 को लॉन्च किया है यह ऑल टेर्रेन बाइक है यानि कि इसे हर तरह के एरिया और परिस्थितियों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है इस इलेक्ट्रिक बाइक में 50km/h की स्पीड है और 100km की रेंज है कंपनी का कहना है कि यह मार्केट में सबसे लम्बी रेंज देने वाली ई-बाइक है

p

ENGWE X26 की रिटेल कीमत 2699 डॉलर है लेकिन Indiegogo कैम्पेन में शपथ लेने के बाद इसे 1599 डॉलर में खरीदा जा सकता है इसके लिए डिलीवरी अक्टूबर 2022 में शुरू हो जाएंगीं ई-बाईक को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है

p

ENGWE X26 का वजन केवल 41 किलोग्राम है यह फोल्डेबल डिजाइन के साथ आती है इसे आसानी से फोल्ड किया जा सकता है इलेक्ट्रिक बाइक में 1373Wh की डुअल बैटरी लगी हैं इन्हें स्वैप भी किया जा सकता है X26 में 1000W की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन स्पीड ऑप्शन दिए गए हैं- नॉर्मल, एसिस्ट और स्पोर्ट इसमें हाइड्रॉलिक ब्रेक सिस्टम मिलता है

b

ENGWE X26 में ट्रिपल शॉक सस्पेंशन सिस्टम है टायर काफी मोटे हैं जिससे यह एक कम्फर्टेबल राइड देती है बाइक में फुल कलर एलसीडी स्क्रीन भी लगाई गई है जिससे कि राइडर को परफॉर्मेंस की जानकारी भी साथ-साथ मिलती रहती है इसमें 12W की हेड लाइट और ब्रेक लाइट भी दी गई है Indiegogo कैम्पेन 14 अगस्त तक चलने वाला है कैम्पेन के तहत ई-बाइक पर कई तरह के डिस्काउंट मिल रहे हैं फिलहाल बाइक को यूरोप और अमेरिका में खरीदा जा सकता है

From Around the web