मर्सिडीज GLC SUV में सवार थे साइरस , सीट बेल्ट न लगाने से गई जान , सफर में इन बातों का रखें ध्यान

मर्सिडीज GLC SUV में सवार थे साइरस , सीट बेल्ट न लगाने से गई जान , सफर में इन बातों का रखें ध्यान

 
p

साइरस मिस्त्री टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन थे उनका रविवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया वे 54 साल के थे  साइरस मर्सिडीज GLC 200D SUV में थे जिसे सेफ्टी के मामले में अच्छा माना जाता है कार महाराष्ट्र में पालघर के पास रोड डिवाइडर से टकराई थी

p

कार में मिस्त्री के अलावा उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की भी मौत हो गई और कार ड्राइव कर रही महिला डॉक्टर अनायता पंडोले और उनके पति दरीयस पंडोले घायल हैं साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले पीछे की सीट पर बैठे थे और दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया हुआ था

m

मर्सिडीज बेंज GLC को यूरो NCAP ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है ये 1950 cc इंजन वाली कार है इस कार में 7 एयरबैग, क्रॉसविंड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, अटेंशन असिस्ट, अडैप्टिव ब्रेक लाइट्स, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल और मर्सिडीज का प्री-सेफ ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सिस्टम है कार खरीदते वक्त क्रैश टेस्ट रेटिंग ,एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो डोर लॉक/अनलॉक, वियरेबल लॉक/अनलॉक, डेटाइम रनिंग लाइट्स, रियर डिफॉगर और वाइपर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, डे/नाइट मिरर और फॉग लैम्प जरूर देखें 

p

क्रैश टेस्ट के बाद कार को सेफ्टी रेटिंग दी जाती है टेस्ट के लिए कार में डमी का यूज किया जाता है डमी को इंसान की तरह तैयार किया जाता है गाड़ी को स्पीड से किसी हार्ड ऑब्जेक्ट के साथ टकराया जाता है कार में 4 से 5 डमी का इस्तेमाल किया जाता है बैक सीट पर बच्चे की डमी होती है टेस्ट के बाद कार के एयरबैग ने काम किया या नहीं? डमी कितनी डैमेज हुई? कार के सेफ्टी फीचर्स ने कितना काम किया? ये सब देखा जाता है और इन सब के आधार पर ही रेटिंग दी जाती है

From Around the web