कंपनी ने लॉन्च किया धांसू फीचर वाला Moto G Stylus स्मार्टफोन ,जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

कंपनी ने लॉन्च किया धांसू फीचर वाला Moto G Stylus स्मार्टफोन ,जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

 
smartphone

Motorola ने नया स्मार्टफोन Moto G Style लॉन्च कर दिया है इसे अभी अमेरिका में लॉन्च किया गया है यह फोन इंडिया में कब लॉन्च होगा इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है Moto G Stylus स्मार्टफोन की कीमत लगभग 22400 रूपये है इसे अमेरिका में कंपनी की  आधिकारिक वेबसाइट और amazon पर खरीदा जा सकता है 

smartphone
मोटोरोला का नया स्मार्टफोन में कई सारी खूबियां है इसमें 6 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है इस फ़ोन को अभी एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है Moto G S tylus स्मार्टफोन stylus Pen के साथ आता है इन पेन की सहायता से यूजर्स फोन को अनलॉक किए बिना ही नोट्स बना सकते है इस पेन का इस्तेमाल स्क्रीशॉट लेने और उसे एडिट करने के लिए भी किया जाता है 
मोटोरोला का Moto G Style स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट और 6.8-इंच LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है डिस्प्ले में कोनों के चारों ओर पतले बेजेल्स ओर पहले से पतली चिन है यह स्मार्टफोन Metallic Rose और Twilight Blue कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 OS पर आधारित है और इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है 

smartphone
मोटोरोला मोटो जी स्टाइल में ओवल शेप का कैमरा है जिसमें 3 सेंसर है इसमें  f/1.9 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर ,8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर ओर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है ओर सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है 
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फ़ास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है फूल चार्ज के बाद यह फोन दो दिन तक चलेगा 

From Around the web