Car airbag price : कार में लगने वाले एयरबैग की इतनी कम होती है कीमत,केंद्र मंत्री ने दी इसकी जानकारी

Car airbag price : कार में लगने वाले एयरबैग की इतनी कम होती है कीमत,केंद्र मंत्री ने दी इसकी जानकारी

 
g

आज के समय में सभी घरो में कार होती है .कार होने पर घर के सभी लोग अच्छे से ट्रेवल कर सकते है। वही पैसेंजर कारो में 6 एयरबैग जरुरी करने की बाते काफी दिनों से चल रही है.सभी कारो में छह एयरबैग दिए जाने से इनकी प्राइस में बढ़ोतरी की संभावना भी है .पिछले कुछ दिनों से मारुती सुजुकी की और से जानकारी मिली थी की अगर वह अपनी सस्ती हैचबेक कारो के बेस वेरिएंट में भी एयरबैग देंगे तो उनकी गाड़ियों की प्राइस 60 हजार रूपये तक बढ़ सकती है,जो आम आदमी के बजट से बहार होगी.लेकिन केंद्रीय मंत्री का कहना है की 1 एयरबैग की प्राइस सिर्फ 800 रूपये है 

g

आपको बता दे की लोकसभा के पक्षकाल में एक सांसद द्वारा एयरबैग का मुद्दा उठाया गया और पूछा गया की सरकार ने फैसला किया की हर कार में कम से कम 6 एयरबैग दिए जाने जरुरी किया जाएगा .इसके द्रोपत नोटिफिकेशन की तारीख इसी साल अक्टूबर की है इसका नोटिफिकेशन भी जल्द जारी किया जाएगा। वही कार कंपनियों के लिए यह कब तक जरुरी होगा उन्होंने इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई है 

g

आपको बात दे की गडकरी का कहना है की एक एयरबैग की प्राइस सिर्फ 800 रूपये है .उनका कहना है की देश में हर साल लगभग 5 लाख सड़क हादसे होते है और करोड़ की जान जाती है .अभी तक कार में ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए एयरबैग जरुरी किये गए है लेकिन पीछे बैठने वाले लोगो के लिए नहीं .ऐसे में अब सरकार ने फैसला किया है की सभी पैसेंजर के लिए एयरबैग जरुरी किया जाएगा। 

From Around the web