मारुति सुजुकी की नई SUV Maruti Brezza 2022 की बुकिंग देशभर में शुरू- जानिए इसके फीचर्स और कीमत...

मारुति सुजुकी की नई SUV Maruti Brezza 2022 की बुकिंग देशभर में शुरू- जानिए इसके फीचर्स और कीमत...

 
.

मारुति  सुजुकी द्वारा लांच की गई अपनी नेक्स्ट जेनरेशन विटारा ब्रेजा की बुकिंग भारत में 20 जून से शुरू कर दी है। कंपनी ने नई ब्रिजा को 'हॉट एंड टेकी' (hot and techy)  की टैगलाइन भी है और इसके साथ ही कंपनी ने ऑफिशियल अकाउंट पर एक नया टीवीसी वीडियो भी रिलीज किया है। बता दें कि  ब्रिजा 2022 को आप भी देश भर के मारुति अरेना शोरूम में 11,000 टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं।


नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 2022 में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल रहे है।  इस नई एसयूवी के फीचर्स काफी जबरदस्त बताए जा रहे हैं।इसमें नई फ्रंट ग्रिल के साथ ही नया बंपर, सिल्वर स्किड प्लेट, जे शेप के डीआरएल और हेडलैंप, छोटा फॉग लैंप और रियर में बेहतर टेललैंप के साथ बंपर लगा होगा। नई ब्रेजा में नए डुअल टोन अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगे। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें हेड अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला फ्री स्टैंडिंग 9 इंच स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एमेजॉन एलेक्सा सपोर्ट, वेंटिलेटेड सीट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। 


नई मारुति ब्रेजा में कंपनी की बेस्ट सेलिंग एमपीवी अर्टिगा की तरह ही नया  1.5 लीटर डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो कि 103 एचपी की पावर और 136.8 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इस कंपैक्ट एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अपकमिंग ब्रेजा की को सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है।

 इन सब के साथ ही आपको यह भी बता दें कि नेक्स्ट जनरेशन ब्रिजा 2022 की कीमत का खुलासा आगामी 30 जून को होने वाला है और इसकी कीमत 8,00,000 से लेकर 12,00,000 तक होने वाली है।  नई मारुति ब्रिजा का मुकाबला सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग टाटा नेक्सन के साथ ही हुंडई वेन्यू,किया सोनेट, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर जैसी कॉन्पैक्ट एसयूवी से होगा।

From Around the web