Anti-Aging Concealer Tricks : जानें 'फेस लिफ्टिंग' के आसान तरीके

Anti-Aging Concealer Tricks: बढ़ती उम्र,तेज धूप, बदलते मौसम और बुरी आदतों जैसे कई कारक आपकी त्वचा को प्रभावित कर सकते हैं। हर कोई उम्र से छोटा दिखना चाहता है। खासकर जब महिलाओं की बात आती है तो उनका खूबसूरत और जवां दिखना और भी जरूरी हो जाता है। लेकिन जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है आपकी त्वचा में बदलाव आ जाता है और त्वचा का पतला होना, झड़ना, झुर्रियां, दाग-धब्बे, रूखी त्वचा उम्र बढ़ने वाली त्वचा के लक्षण दिखने लगते हैं।
खैर उम्र अपनी रफ्तार से आगे बढ़ती है और उम्र बढ़ने के साथ त्वचा में होने वाले बदलावों को कोई नहीं रोक सकता। इन सबके बावजूद खूबसूरत दिखने की चाहत हर महिला की होती है। ऐसे में बाजार में ऐसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं, जो एंटी एजिंग होने का दावा करते हैं। इन प्रोडक्ट का उपयोग करने से आपको कुछ ही हद तक लाभ मिलता है।
हालाँकि,ऐसा कोई खास फॉर्मूला नहीं है जो आपकी त्वचा को जल्दी टोन और जवां बना सके। लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ कुछ ब्यूटी तकनीकें भी हैं जिन्हें अपनाकर आप जवां लुक पा सकती हैं। ऐसी ही एक तकनीक है 'फेस लिफ्टिंग'। फेस लिफ्टिंग की प्रक्रिया सर्जिकल और नॉन सर्जिकल दोनों है। एंटी-एजिंग स्किन केयर रूटीन का पालन करने से समय से पहले स्किन एज बढ़ने से रोकने में मदद मिल सकती है।
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस विषय पर ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम कहती हैं, ''मेकअप की मदद से मैच्योर स्किन को थोड़ा बहुत लिफ्ट कराया जा सकता है। कोनटोरिंग तकनीक इसमें सबसे ज्यादा मदद करती है, लेकिन यह काम कंसीलर से भी किया जा सकता है। आप सिर्फ कंसीलर का इस्तेमाल करके फेस लिफ्टिंग कर सकती हैं। कंसीलर की मदद से आप त्वचा में मौजूद ढीलेपन को छुपाकर फेस लिफ्टिंग कर सकती हैं। तो आइए जानते है सही तरीका…
कंसीलर की मदद से फेस लिफ्ट करने का तरीका
Step 1: सबसे पहले आपको चेहरे पर देखना होगा कि इसे कहां से लिफ्ट कराना है। आमतौर पर आंखों के नीचे झुर्रियां के कारण बुढ़ापा दिखना शुरू हो जाता है, ऐसे में आप कंसीलर का इस्तेमाल कर आंखों को लिफ्ट करा सकती हैं।
Step 2: अब आपको सही कंसीलर का चुनाव करना होगा। यह काम आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से करना है। पूनम जी कहती हैं, ''अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको एक मोटा बेस बनाना होगा और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो लाइट बेस बनाएं। रूखी त्वचा पर क्रीमी या लिक्विड बेस्ड कंसीलर का इस्तेमाल करें। वहीं अगर आपकी ऑयली स्किन है तो क्रीम बेस्ड कंसीलर का यूज करें।
Step 3: कंसीलर के टाइप के साथ-साथ सही शेड का चुनाव करना भी जरूरी है। पूनम जी कहती हैं, 'फेस लिफ्ट पाने के लिए आपको 3 शेड्स के कंसीलर की जरूरत होगी। सबसे पहले अपनी स्किन टोन से 2 शेड गहरे रंग के कंसीलर का इस्तेमाल करें, इसके बाद आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से कंसीलर शेड चुनें और आखिर में अपनी स्किन टोन से 2 शेड हल्के कंसीलर का इस्तेमाल करें। इस तरह आप परफेक्ट फेस लिफ्ट पा सकती हैं।
Step 4: अब सबसे अहम स्टेप है कि कंसीलर को स्किन से कैसे मर्ज किया जाए, इसके लिए पूनम जी समझाती हैं, ''आपको ब्लेंडर को आंख के बाहरी कोने से अंदर के कोने में ले जाना है। इसके साथ ही आपको ध्यान रखना होगा कि ब्लेंडर को अपवर्ड डायरेक्शन में घुमाएं। ऐसा करने से फेस लिफ्ट की प्रक्रिया अच्छी तरह से पूरी हो जाती है।
इन बातों का रखें ध्यान
- यह फेस लिफ्ट तकनीक उन महिलाओं के लिए है जिनकी त्वचा ढीली पड़ने लगी है या चेहरे की चर्बी के कारण त्वचा लटकने लगी है।
- आप न केवल आंखों के आसपास बल्कि माथे की महीन रेखाओं और होठों के आसपास की ढीली त्वचा को लिफ्ट करने के लिए इस तकनीक का उपयोग कर सकते हैं।
- ड्राई स्किन पर गलती से कंसीलर का मोटा बेस न बनाएं, यह कुछ ही समय में फटने लगता है।
कंसीलर के अलावा फेस लिफ्टिंग दूसरा तरीका
आजकल थ्रेड लिफ्ट का चलन भी बहुत जोर-शोर से चल रहा है। यह भी एक प्रकार का नॉन-सर्जिकल ट्रिटमेंट् है। इसमें डर्मेटोलॉजिस्ट थ्रेड्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये वही धागे हैं जिनका इस्तेमाल घाव को सिलने के लिए किया जाता है। इस उपचार में, सिरिंज की मदद से त्वचा के नीचे धागे डाले जाते हैं, लेकिन यह एक संवेदनशील प्रक्रिया है, इसलिए किसी विशेषज्ञ की सलाह के बिना इसे कभी भी नहीं आजमाएं।
इसके अलावा आप इंस्टेंट फेस लिफ्ट टिप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस लिफ्ट करने का यह एक सुरक्षित तरीका है। फेस लिफ्ट टेप आपको बाजार में या ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे। आप इन्हें बाजार में एंटी-रिंकल पैच के नाम से भी पा सकते हैं। इन्हें लगाकर आप अपनी त्वचा पर इंसटेंट और आर्टिफिशियल कसावट ला सकते हैं। यह ट्रांसपेरेंट होता है और मेकअप के साथ आसानी से मिल जाता है। लेकिन ये टेप झुर्रियों को स्थायी रूप से हटा या कम नहीं कर सकते हैं। इन टेपों का इस्तेमाल सावधानी से करें और किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद से ही करें।