5 Affordable Scooters: ये हैं भारत के 5 सबसे किफायती स्कूटर्स, देखें फीचर्स

5 Affordable Scooters: ये हैं भारत के 5 सबसे किफायती स्कूटर्स, देखें फीचर्स

 
s

भारतीय बाजार में गियरलेस स्कूटरों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इन्हें हर उम्र और महिला और पुरुषों को चलाते हुए आसानी से देखा जा सकता है। इनकी कीमतें भी लगभग एक साधारण मोटरसाइकिल के समान होती हैं। ऐसे में यदि आप भी एक नया पेट्रोल स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद पांच सबसे किफायती मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं।  

हीरो डेस्टिनी प्राइम

हीरो मोटोकॉर्प अधिक माइलेज के साथ किफायती दोपहिया वाहनों को बनाने के लिए प्रसिद्ध है। हीरो की डेस्टिनी प्राइम इसी का एक उदाहरण है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे कई जरूरी फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 71,499 रुपये से शुरू होती है। 

होंडा डियो

होंडा, स्कूटर सेगमेंट में अपनी एक्टिवा के लिए बेहद लोकप्रिय है। डियो की शार्प स्टाइलिंग एक्टिवा के समान ठोस और मजबूत है और इसकी कीमत भी एक्टिवा के मुकाबले कम है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 70,211 रुपये से 77,712 रुपये के बीच है। 

हीरो प्लेज़र+

हीरो मोटोकॉर्प के एक और बजट स्पेशलिस्ट स्कूटर के तौर पर हीरो प्लेज़र+ को जाना जाता है। यह एक 110cc इंजन के साथ आने वाला स्कूटर है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 70,338 रुपये से शुरू होती है। इसमें एक एलईडी हेडलाइट, जियो-फेंसिंग और लोकेशन ट्रैकिंग जैसी कनेक्टेड सुविधाएं मिलती हैं। 

alsoreadBajaj Chetak: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में सीमित अवधि के लिए कटौती की गई है

हीरो ज़ूम

इसमें भी एक 110.9cc इंजन मिलता है। इसका मुकाबला होंडा डियो से होता है। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूनिक कॉर्नरिंग लाइट और टॉप वेरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमतें 70,184 रुपये से शुरू होकर 78,517 रुपये तक जाती हैं। 

टीवीएस स्कूटी पेप

इसमें एक 87.8cc का इंजन मिलता है, जो 5.4hp पॉवर और 6.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 65,514 रुपये से 68,414 रुपये के बीच है। 

From Around the web