TATA - टाटा की इस गाड़ी में सफर कर सकते हैं 15 लोग, टूर एंड ट्रेवल के लिए है अच्छा विकल्प

आजकल हर कोई अपनी फॅमिली और दोस्तों के साथ सफर करना चाहता है। इसके लिए एक बड़ी गाड़ी की जरुरत पड़ती है। टाटा मोटर्स ने टाटा विंगर बीएस6 की पूरी रेंज नेपाल में लॉन्च कर दी है। भारत में अभी लॉन्च होने में समय लगेगा। ये टाटा मोटर्स का बड़े साइज का व्हीकल है जिसमें 15 लोग तक एक साथ सफर कर सकते हैं। इसके अलावा ये गाड़ी 12-सीटर भी है।
इसे चलाने का खर्च कम
टाटा विंगर बीएस6 उन सभी ग्राहकों के लिए सटीक विकल्प है जो मुनाफा कमाना चाहते हैं और इसे चलाने का खर्च भी कम चाहते हैं।
विंगर को मिला 2.2-लीटर डायकोर इंजन
टाटा विंगर के साथ 2.2-लीटर डायकोर इंजन मिला है। इसके साथ ईको स्विच और गियर शिफ्ट एडवाइजर भी मिलता है जिसकी मदद से माइलेज को और भी बेहतर बनाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। इसका इंजन 90bhp की पावर और 190NM का टॉर्क जनरेट करेगा।
सेफ्टी फीचर्स में भी जोरदार
टाटा मोटर्स ने विंगर स्कूल बीएस6 के साथ एबीएस, एफडीएसएस (फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम) और फॉगलैंप्स शामिल हैं। विंगर कार्गो को शहरी ग्राहकों के हिसाब से तैयार किया गया है और ये 1,680 किग्रा तक भार उठा सकती है। इसकी कीमत 12 लाख से 17 लाख हो सकती है।