कम कीमत में शानदार माइलेज देती है 13 सीटर गुरखा ! जानिये इसके शानदार फीचर्स

आजकल लोग नयी तरह की गाड़िया पसंद कर रहे है। बड़े परिवार होने के कारन लम्बी और बड़ी गाड़ियों की डिमांड भी भारतीय बाजार में बढ़ती जा रही है। लोगो को ज़्यादा सीटर वाली गाड़ियो की ज़रूरत है। हालही में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये पता लगा था की फोर्स मोटर ने कहा है कि वह फोर्स गुरखा के 5 डोर वर्जन पर काम कर रही है।
यह भी पता लगा है की फिलहाल इस मॉडल को उपलब्ध 3-डोर मॉडल के साथ बेचा जाएगा। अभी यह मॉडल का तीसरा वर्जन पुणे में देखा गया है । इस कार मॉडल में कुल 13 लोगो की बैठने की व्यवस्था है । इस मॉडल में सैकड़ों ड्राइवर की सीटों को बेंच सीट से बदल दिया गया है, जबकि पीछे की सीटों को टू-वे सीट से फिट किया गया है। इसकी कीमत की बात करे तो इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 14.49 लाख रुपया बताई जा रही है ।
गोरखा के इस लॉन्ग-व्हील बेस वर्जन पर एक्सटेंडेड बॉडी ट्रैक्स क्रूजर की तरह दिखती है। यह मॉडल पहले के मुकाबले पांच डोर वाले वर्जन से बहुत ज्यादा बडा बताया जा रहा है। इसका फ्रंट 3-डोर गोरखा के समान है और स्नोर्कल, विंडस्क्रीन बार, रूफ रेल और रियर लैडर से लैस है।
ऐसा भी सुनने में आया है कि एसयूवी को गोरखा 3-डोर 2.6-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित किया गया है। जो 90 बीएचपी और 250 एनएम उत्पन्न करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और कम रेंज के साथ 4-व्हील ड्राइव सिस्टम से भी जोड़ा है।