Auto Expo 2023 - ऑटो एक्सपो 2023 का हुआ आगाज, इलेक्ट्रिक कार और बाइकों पर रहेगा फोकस

Auto Expo 2023 - ऑटो एक्सपो 2023 का हुआ आगाज, इलेक्ट्रिक कार और बाइकों पर रहेगा फोकस

 
a

ग्रेटर नोएडा के कोरोना के दो साल बाद ऑटो एक्सपो 2023 का आज आगाज हो चूका है। ऑटो एक्सपो में दो दिन में 30 से ज्यादा वाहनों को लॉन्च किया गया है। 200 से ज्यादा वाहन कॉन्सेप्ट वीकल्स के तौर पर शोकेस किये गए हैं। इस बार ऑटो एक्सपो 2023 में सबसे अधिक फोकस इलेक्ट्रिक कार और बाइक पर है। करीब 30 से ज़्यादा इलेक्ट्रिक कारों और बाइकों को शोकेस किया गया है। मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EVX को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया है। बाजार में अप्रैल 2023 में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार आएगी। 

ये कंपनियां कर रही अपनी गाड़ी लॉन्च 

ऑटो एक्सपो 2023 में यामाहा, सुजुकी, बेनेली, कीवे, टॉर्क मोटर्स, मैटर एनर्जी, अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव, एलएमएल इमोशन जैसी कंपनियां अपनी गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। इस बार मारुति, हुंडई मोटर्स, किया मोटर्स, एमजी मोटर्स, टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, टोयोटा लेक्सस, बीवाईडी, SML ISUZU जैसी प्रमुख ऑटो कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इसके अलावा ही कुछ नई ऑटो कंपनियां इस बार ऑटो एक्सपो में शिरकत कर चुकी हैं। 

alsoreadAuto expo 2023:ऑटो एक्सपो में दिखाई देंगी यह शानदार मोटर बाइक्स, कीमत देख चौक जायेंगे आप

टिकट बुक कर लें एंट्री 

इस बार ऑटो एक्सपो में बड़ी ऑटो कंपनियां कोरोना के प्रभाव को देखते हुए हिस्सा नही ले रही हैं। इनमें हौंडा, टोयोटा, बजाज, महिंद्रा , बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सेडीज़ जैसी दिग्गज कार कंपनियां ऑटो एक्सपो में शामिल नहीं हैं। जिससे ऑटो एक्सपो में लोगों को निराशा हो सकती है। लोगों के लिए ऑटो एक्सपो 18 जनवरी तक होगा जिसमें ऑनलाइन बुक माई शो से टिकट लेकर एंट्री कर सकते हैं। 

From Around the web