Why the Color of School Buses are Yellow - स्कूल बसों का रंग पीला क्यों होता है? जाने

Why the Color of School Buses are Yellow - स्कूल बसों का रंग पीला क्यों होता है? जाने

 
bus

हमें अक्सर अनेक रंगों की गाड़ियां देखने को मिलती हैं। उन्हीं में से एक है स्कूल बस। स्कूल बस चाहे किसी भी शहर की हो उसका रंग हमेशा पीला ही होता है। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है? आइये आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं। 

इसके पीछे है वैज्ञानिक कारण

स्कूल की बसों को पीले रंग में होने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण छुपा हुआ है। हर रंग की एक विशेष वेवलेंथ और फ्रिक्वेंसी होती है जैसे, लाल रंग की वेवलेंथ अन्य गहरे रंगों के मुकाबले सबसे अधिक होती है। यही कारण है कि इसका इस्तेमाल ट्रैफिक सिग्नल के तौर पर किया जाता है। स्कूल बस का रंग पीला होने के पीछे भी यही कारण है। 

वजह है पीले रंग की वेवलेंथ

सभी रंग इन सात रंगों "बैंगनी, आसमानी, हरा, नीला, पीला, नारंगी और लाल" से मिल कर बनते हैं। इन्हे (VIBGYOR) के नाम से भी जाना जाता है। पीले रंग की वेवलेंथ लाल से कम और नीले से अधिक होती है। इसलिए इसका इस्तेमाल स्कूल बस के लिए किया जाता है।

alsoreadmost-poisonous-garden - ये है दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन, लोग हो जाते हैं बेहोश

पीले रंग की एक और विशेषता यह है कि इसे कोहरे, बारिश और ओस में भी देखा जा सकता है। पीले रंग की लैटरल पेरिफेरल विजन 1.24 गुना अधिक होती है इसलिए स्कूल बसों को रंगने के लिए पीले रंग का इस्तेमाल किया जाता है।   

सुप्रीम कोर्ट ने भी जारी की है गाइडलाइंस

सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल बसों के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार स्कूल बसों को पीले रंग से रंगना सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य है। 

From Around the web