Weird Andhra Village - ये है भारत का अनोखा गांव, जहां जूते-चप्पल नहीं पहनते लोग

भारत में आपको कई ऐसे गांव मिलेंगे जहां के अपने नियम कानून हैं। आज हम ऐसे ही एक गांव के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। यहां लोग जूते-चप्पल नहीं पहनते। यहां तक कि बाहर से आने वाले लोगों पर भी यही नियम लागू होता है।
आज हम बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश के गांव वेमना इंदलू की जो तिरुपति से 50 किलोमीटर की दूर पर स्थित है। इस गांव में 25 परिवार रहते हैं। गांव की कुल आबादी 80 लोगों की है। गांव में ज्यादातर परिवार अशिक्षित है।
बीमार होने पर करते हैं मंदिर की परिक्रमा
यहां का कोई भी शख्स अस्पताल नहीं जाता। उनका मानना है कि ईश्वर जिनकी वे पूजा करते हैं वह सब संभाल लेंगे। लोग तिरुपति भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने भी नहीं जाते क्योंकि गांव में ही एक मंदिर है जिसमें वे पूजा करते हैं। जब बीमार होते हैं तो यहां नीम का एक वृक्ष है उसकी परिक्रमा करते हैं। मंदिर की परिक्रमा करते हैं पर अस्पताल नहीं जाते।
alsoreadInteresting Facts About Cat:- ऊपर से गिरकर भी कैसे बच जाती है बिल्ली? जाने उनकी ये गजब ट्रिक
बाहर से आने वालों पर भी यही नियम लागू
नियम इतना सख्त है कि अगर कोई बाहर से आए तो उसे भी जूते-चप्पत उतारकर ही गांव में जाना होता है। यहां तक कि आलाधिकारियों को भी इस नियम का सख्त से पालन करना जरूरी है। यहाँ एक और परंपरा है कि गांव में अगर कोई बाहर से आए तो बिना नहाए-धोए प्रवेश नहीं करेगा। महिलाओं को पीरियड्स के दौरान गांव के बाहर रखा जाता है और वहीं उनको सारी चीजें प्रदान कराई जाती हैं।