vortex - समंदर की भंवर बड़े-बड़े जहाजों को दे देती है डूबा , आइए जानते हैं क्या है इसकी साइंटिफ‍िक वजह

vortex - समंदर की भंवर बड़े-बड़े जहाजों को दे देती है डूबा , आइए जानते हैं क्या है इसकी साइंटिफ‍िक वजह

 
v

नदियों या समंदर में जब पानी काफी तेज बहता है तो कम दबाव का एक क्षेत्र उत्‍पन्‍न हो जाता है। यह पानी को गोल गोल घुमाकर गहराई की तरफ ले जाता है। पानी के गोल घूमने की जगह रिक्त रह जाती है किंतु पानी का बहाव नीचे की तरफ तेजी से निरंतर चलता रहता है। गोल गोल घूमने के कारण बनी खाली जगह भंवर कहलाती है। जब हवा तेज चलती है तो ऐसी स्थित‍ि पैदा होती है। भंवर शक्तिशाली नहीं होते पर कुछ तो इतने ताकतवर होते हैं कि बड़े-बड़े जहाजों तक को डुबो देते हैं। 

10 लाख बार देखा गया वीडियो

ट्विटर पर @WowTerrifying एकाउंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जहाज के एकदम नजदीक अचानक भंवर बन जाती है। यह देखकर जहाज के चालक हैरान रह जाते हैं। यह इतनी खतरनाक है कि पूरे के पूरे जहाज को अपने अंदर समेट सकती है।

इसल‍िए बार-क्रू मेंबर उसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं ताकि बचने का रास्‍ता तलाशा जा सके। इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। 19 हजार से ज्‍यादा लोगों ने लाइक और हजारों लोगों ने रीट्वीट किया है। कमेंट सेक्‍शन में लोग बार-बार यही सवाल पूछ रहे हैं कि जहाज बचा या डूबा?alsoreadGold-treasure - सोने से भरा हुआ है ये पहाड़ , लेकिन जो यहाँ गया वो यहाँ से कभी वापस नहीं आ पाया

नीचे तक खींच ले जाती है 

समंदर में उठने वाली कुछ भंवर इतनी ताकतवर होती हैं कि हजारों टन वजनी और सैकड़ों फुट लंबे जहाज को चंद सेकेंड में डूबो देती हैं। भंवर इतनी नीचे तक जहाज को खींचकर ले जाती हैं कि कई बार उसका पता लगाना भी मुश्किल हो जाता है। दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जहां इस तरह की भंवर अक्‍सर बनती हैं। जहाज और नावें भी वहां नहीं ले जाई जातीं। 

From Around the web