Viral Video - रिटायर होते ही ऐश करने निकला ये शख्‍स, बोला - बच्‍चों को एक कौड़ी नहीं दूंगा

Viral Video - रिटायर होते ही ऐश करने निकला ये शख्‍स, बोला - बच्‍चों को एक कौड़ी नहीं दूंगा

 
d

हर मां-बाप की ख्‍वाह‍िश होती है कि खूब सारा पैसा कमाएं ताकि उनके बच्‍चों को कोई तकलीफ न हो। लेकिन एक शख्‍स रिटायर होते ही ऐश करने निकल गया। वह बच्‍चों को एक कौड़ी भी नहीं देना चाहता है। उसने खुद वीडियो शेयर कर सबको यह बात बताई है। उसकी इन बातों को सुनकर लोग दंग हैं। कई लोगों को यह मजेदार आइड‍िया लग रहा है। 

धर्मवीर नाम के इस शख्‍स ने इंस्‍टाग्राम पर किया शेयर 

हर‍ियाणा के रहने वाले धर्मवीर नाम के इस शख्‍स ने इंस्‍टाग्राम पर वीडियो पोस्‍ट किया है। इसमें वह एक पूल में नहाते नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा- रिटायरमेंट के बाद मैं ऐसी ही जिंदगी की कल्‍पना कर रहा था। मेरे बच्‍चों को लग रहा था कि मैं उनके लिए पैसा छोड़कर जाऊंगा पर मैं उन्‍हें एक कौड़ी नहीं दूंगा। खुद नहीं कमा सकते क्या वो , मैंने ठेका ले रखा है। वीडियो वायरल हो गया है। 

alsoreadDoctor-left-scissor-in-patient-stomach - ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में छोड़ी कैंची, 1 साल तक दर्द में रही महिला

7 लाख से ज्‍यादा लाइक्‍स मिल चुके हैं

धर्मवीर के इंस्‍टाग्राम पर 41 हजार फॉलोअर्स हैं। वह इंस्‍टाग्राम पर ऐसे वीडियोज डालते रहते हैं और काफी पॉपुलर हैं। इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्‍यादा लाइक्‍स मिल चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- वैसे यह आइड‍िया मजेदार है , पढ़ा लिखाकर बड़ा कर दिया, अब कमाओ। पिता के पैसों पर कब तक चलेगा। लेकिन बहुत सारे लोगों को उनकी बात पसंद नहीं आई। कई लोगों ने पूछा  - जब ठेका नहीं लेना तो पैदा ही क्‍यों किया। 

From Around the web