Video viral - ऊंट को लगी थी प्यास, शख्स ने बोतल से पिलाया पानी, वीडियो हुआ वायरल

Video viral - ऊंट को लगी थी प्यास, शख्स ने बोतल से पिलाया पानी, वीडियो हुआ वायरल

 
c

ऊंट महीनों तक पानी न पिएं फिर भी मीलों चल सकते हैं। वो एक बार में ही इतना पानी पी लेते हैं कि उन्हें लंबे समय तक प्यास नहीं लगती। सोशल मीडिया पर एक प्यासे ऊंट का वीडियो वायरल हो रहा है जो प्यास से परेशान होकर सड़क किनारे बैठ गया है तभी एक शख्स ने आकर कुछ ऐसा किया जिसके बाद लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं। 

वीडियो हुआ वायरल 

इस वीडियो को आईएफएस अफसर सुसांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन भी है। वीडियो में एक ऊंट सड़क किनारे बैठा है और वो काफी थका हुआ सा लग रहा है तभी रास्ते से जा रहे आयल टैंकर का ड्राइवर उतरकर ऊंट के पास आता है और उसे अपनी बोतल से पानी पिलाता है। ये देखकर सभी लोग अब इस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

alsoreadJokes:- भिखारी ने लड़की से भीख में मांगी ऐसी चीज, जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

यूजर्स कर रहे कमेंट 

लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लोग काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं। काफी यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। एक यूजर ने वीडियो को लाइक करते हुआ लिखा- अच्छा इंसान। दूसरे ने लिखा- बहुत ही उत्तम कार्य। तीसरे ने लिखा- भगवान इस पर कृपा करें। 

From Around the web