Turned-maruti-800-into-suv - मारुति 800 को बना दिया SUV, लोग बोले- ट्रक के टायर लगवा दिए क्या

Turned-maruti-800-into-suv - मारुति 800 को बना दिया SUV, लोग बोले- ट्रक के टायर लगवा दिए क्या

 
p

सोशल मीडिया पर कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है। अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान है। इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने मारुति 800 के साथ ऐसा खिलवाड़ किया है कि आप भी यही कहेंगे कि ऐसे लोग कहां से आते हैं?

वायरल हो रहा वीडियो 

वायरल हो रहे इस वीडियो में सड़क पर एक मॉडिफाई मारुति 800 कार बड़ी स्पीड में दौड़ रही है। आप ज़रा ध्यान दीजिए कि इस गाड़ी में लगे हुए टायर कुछ ज्यादा ही बड़े दिख रहे हैं। ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान हो रहा है क्योंकि शायद ही किसी ने पहले ऐसा जुगाड़ देखा या किया होगा। ये वीडियो सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रहा है। 

alsoreadViral video:चील शिकार करती है और पूरी तरह से विकसित लोमड़ी के साथ उड़ जाती है

यूजर्स कर रहे कमेंट 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर automobile.memes नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ऑल्टो की कैपेबिलिटी कोई भी बीट नहीं कर सकता। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो पे ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई ये ऑल्टो नहीं मारुति 800 है। दूयरे यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे मारुति में ट्रक के टायर लगा दिए हैं। 

From Around the web