Tiger-chasing-deer - बाघ ने छिपकर किया हमला, बचने के लिए नदी में कूदा हिरण, फिर जो हुआ, हैरान रह जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के हमलों और उनकी लड़ाई के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देख लोग सहम जाते हैं या फिर उन्हें अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होता। अब ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे देख आपको यकीन नहीं होगा। ये वीडियो एक बाघ के हमले का है।
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो में एक बाघ झाड़ियों में छिपा है और कुछ दूरी पर कुछ हिरण बैठे हैं। तभी हिरण वहां से उठकर जाने लगता है तो बाघ चुपके से उस पर हमला कर देता है। हिरण जान बचाने के लिए नदी में कूद जाता है। बाघ भी नदी में छलांग लगा देता है। अचानक हिरण पानी में छिप जाता है और बाघ उसे पकड़ नहीं पाता। हिऱण बचकर पानी से बाहर निकल आता है और बाघ से दूर भाग जाता है।
alsoreadViral video:मालिक ने पपी को डांटा, उसकी मां आई बचाव के लिए; इंटरनेट भावुक हो जाता है
यूजर्स कर रहे कमेंट
हिरण ने चालाकी से बाघ को चकमा दे दिया और अपनी जान बचा ली। इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 33 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हिरण ने तो गजब का खेल खेला। दूसरे ने लिखा- बेचारा बाघ...इतनी मेहनत के बाद भी कुछ हाथ नहीं आया।