Success Story : हफ्ते में दो दिन पढ़कर टॉप किया UPSC, खूबसूरती के मामले में नहीं है किसी एक्ट्रेस से कम

Success Story : हफ्ते में दो दिन पढ़कर टॉप किया UPSC, खूबसूरती के मामले में नहीं है किसी एक्ट्रेस से कम

 
irs

सिविल सेवा परीक्षा पास करना काफी कठिन है। बहुत से कैंडिडेट ऐसे भी होते हैं जो अपनी मेहनत, लगन और सही स्ट्रेटजी से बड़ी आसानी से यूपीएससी पास कर लेते हैं। ऐसी ही हैं हरियाणा की रहने वाली आईआरएस अधिकारी देवयानी सिंह। आइए जानते हैं कि देवयानी सिंह ने किस स्ट्रेटजी से यूपीएससी परीक्षा पास की है। 

पहले की बीटेक 

आईआरएस देवयानी सिंह ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई चंडीगढ़ से की है। 12वीं के बाद उन्होंने 2014 में बिट्स पिलानी के गोवा कैंपस में दाखिला लिया। इंस्ट्रूमेंशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया। इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। 

पहले तीन बार नहीं हुई सफल 

देवयानी सिंह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में लगातार तीन बार 2015, 2016, 2017 में शामिल हुईं। तीनो अटेम्प्ट में उन्हें असफलता हाथ लगी। पहले दो अटेम्प्ट में तो वह यूपीएससी का प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर सकीं लेकिन तीसरे अटेम्प्ट में इंटरव्यू राउंड तक पहुंचीं। फाइनली चौथे एटेम्पट में उन्होंने कामयाबी हासिल की। 

alsoreadTips to Crack UPSC Civil Service Exam - 5 बातों को करें फॉलो, IAS के लिए होगा सेलेक्शन

नौकरी लगने के बाद भी दिया एग्जाम 

देवयानी सिंह को सेंट्रल ऑडिट विभाग में नौकरी मिली। इसके बाद भी एक बार और उन्होंने यूपीएससी ट्राई करने का मन बनाया लेकिन अब उनकी ट्रेनिंग शुरू हो चुकी थी जिसके चलते वह पढ़ाई को ज्यादा समय नहीं दे पा रही थीं। वह सिर्फ वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ही पढ़ाई कर पाती थीं। इस बार उनकी ऑल इंडिया 11वीं रैंक रही और वह आईआरएस बनने में कामयाब हो गई। 

From Around the web