Smart Pant - ज़िप खुली है बताएगी अब पैंट , यूजर के फोन पर भेजेगी अलर्ट

Smart Pant - ज़िप खुली है बताएगी अब पैंट , यूजर के फोन पर भेजेगी अलर्ट

 
p

स्मार्ट टीवी, स्मार्ट घड़ी, स्मार्ट चश्मे के बाद अब पेश है एक ऐसी पैंट जो पहनते ही आपको बटन या जिप खुली रह जाए तो फट से अलर्ट भेज देगी कि बंद कर लो। स्मार्ट पैंट आपको फुल ऑन अपडेटेड रखेगी। ट्विटर पर Guy Dupont नाम का एक अकाउंट है। इसी नाम से इनका यूट्यूब अकाउंट भी है जिसके साढ़े 12 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। Guy Dupont एक डेवलपर हैं और उनका काम है जिंदगी को आसान बनाने वाले छोटे-मोटे हैक्स बनाना, उन्हें ट्राई करना, कोई और हैक बताए तो उसे भी एक्सपेरिमेंट करना। 

बन गई डिवाइस 

Guy Dupont को उनके किसी दोस्त ने आइडिया दिया कि तुम ऐसी कोई डिवाइस बनाओ जो पैंट की जिप खुली रह जाने पर अलर्ट दे दे। पैंट की जिप खुली रह जाना लोगों के लिए थोड़ा एम्बैरेसिंग हो जाता है। अगर कोई ऐसी डिवाइस बना दी जाए जो जिप के खुले रह जाने की जानकारी दे तो Guy Dupont ने बना दी डिवाइस और उसका एक्सपेरिमेंटल वीडियो ट्विटर पर डाला। 

वीडियो हुआ वायरल 

वीडियो की शुरुआत में वो अपनी पैंट की जिप खोलते दिख रहे हैं। वीडियो में पहले ही अलर्ट दे दिया कि ये कोई ऐसा-वैसा वीडियो नहीं है। जैसे ही पैंट की जिप खुलती है फोन पर इसका अलर्ट आ जाता है। इन्होंने अपनी जींस में एक सेंसर फिट किया है और उसको गोंद से चिपका दिया है। जिपर में एक पावरफुल मैग्नेट भी चिपका दिया है। इस सेंसर के वायर्स पॉकेट में रखी एक चिप पर जाती है और यही चिप नोटिफिकेशन भेजती है। उन्होंने लिखा कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए इनवेस्टर ढूंढ रहे हैं। 

alsoreadPost-went-viral - कंपनी ने नौकरी से निकाला, फ‍िर आया बॉस का मैसेज, शख्‍स सदमे में

कई तरह की समस्याएं भी

जहां 800-900 रुपये की पैंट आ जाती है वहां 1,655 रुपये की तो केवल एक डिवाइस ही आएगी। अब पैंट है तो गंदी भी होगी तो सेंसर और चिप लगी इस पैंट को धोया कैसे जाएगा। फिर इस पैंट को चार्ज भी करना होगा क्योंकि उसमें लगा डिवाइस चलेगा तो बैटरी से ही। अब ये डिवाइस बाजार में आता है या नहीं ये बाद की बात है। 

From Around the web