Skiing In Saree - इस महिला ने किया साड़ी में कमाल का स्टंट, वीडियो देख यूजर्स बोले - वाह क्या बात है

Skiing In Saree - इस महिला ने किया साड़ी में कमाल का स्टंट, वीडियो देख यूजर्स बोले - वाह क्या बात है

 
p

साड़ी एक खूबसूरत अटायर है। जो लोग ये सोचते हैं कि बाइक चलाने, पहाड़ चढ़ने या फिर ट्रैकिंग करने के लिए सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट पहनने की जरूरत होती है उन्हें ये वीडियो जरूर देख लेना चाहिए। ये इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। आखिर ऐसा इस वीडियो में है क्या चलिए आपको बताते हैं। 

बर्फ के बीचों-बीच साड़ी पहनकर किया एडवेंचर

एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला साड़ी पहनकर बर्फ के बीचों-बीच एडवेंचर करती हुई नजर आ रही है। साड़ी पहनकर ये महिला स्कीइंग करती दिखाई दे रही है। स्कीइंग करती इस महिला का नाम दिव्या मैया है जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना ये एडवेंचरस वीडियो शेयर किया है। 

इस वीडियो में दिव्या गुलाबी साड़ी पहने हुए हैं। उन्होंने साड़ी को महाराष्ट्रीयन स्टाइल में पहना है जिसे नौवारी कहते है। वीडियो में दिव्या 'कौन दिशा में लेकर चले रे बटोहिया' गाने पर साड़ी के साथ स्कीइंग करती दिखाई दे रही है। वीडियो का ये पार्ट ही लोगों को इसे देखने के लिए मजबूर कर रहा है। 

alsoreadMan-ordered-20-feet-bed- 6 पत्नियों के साथ सोना चाहता था ये आदमी , बनवाया 80 लाख का पलंग

साड़ी पहने महिला की तारीफ करते थक नहीं रहे लोग

इंस्टाग्राम यूजर्स कमेंट में तारीफ करते नहीं थक रहे। एक ने लिखा - फोटोग्राफर की भी दाद देनी पड़ेगी, उसने एक भी शॉट मिस नहीं किया। एक यूजर ने लिखा- इंस्टा स्टोरीज बनाने के लिए लोग कुछ भी करते हैं। स्कीइंग करते हुए ऐसे कपड़े पहनना रिस्की है। अगर आपको चोट लगेगी तो इंस्टा स्टोरीज आपका मेडिकल बिल नहीं भरेगी। इस वीडियो को पसंद करने वालों की संख्या न करने वालों के मुकाबले काफी ज्यादा है। 

From Around the web