Shri Radha Death:- कैसे हुई थी श्री राधा रानी की मृत्यु? जाने

Shri Radha Death:- कैसे हुई थी श्री राधा रानी की मृत्यु? जाने

 
r

राधा रानी के बारे में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनके विषय में लोग जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। चलिए आज हम आपको श्री राधा रानी की मृत्यु से जुड़ा सत्य और रहस्य बताने जा रहे हैं।

श्री कृष्ण की आधार शक्ति थीं राधा 

श्री राधा श्री कृष्ण की आधार शक्ति थीं। कृष्ण के जीवन में उन्हें सर्वाधिक दो ही चीजें प्रिय थीं। एक तो उनकी बांसुरी और दूसरी राधा रानी। माना जाता है कि कृष्ण की बांसुरी से तब तक मधुर स्वर नहीं निकलते थे जब तक श्री राधा रानी बांसुरी को अपने होठों से न लगा लें। माना जाता है कि कृष्ण को बांसुरी प्रिय ही इसलिए थी क्योंकि उसमें राधा राधी की श्वास बसी थी। 

पिताजी ने कराया दूसरी जगह विवाह 

जब धर्म की स्थापना के लिए श्री कृष्ण ने मथुरा छोड़ा तो राधा रानी कृष्ण विरह में प्रतिदिन उनकी पूजा करते हुए समय बिताने लगी। एक समय आया जब राधा रानी के पिता ने उनका विवाह किसी अन्य से करा दिया और श्री कृष्ण का विवाह भी देवी रुक्मणि से हो चुका था। राधा रानी कृष्ण से मिलने द्वारका पहुचीं थीं। राधा रानी कुछ समय द्वारका ही रुकी।

alsoreadUntold Story - मां बनने के बाद भी इस राजकुमारी ने नहीं खोई अपनी वर्जिनिटी , जाने क्या है इसके पीछे की कहानी

श्री राधा रानी वन में अकेले रहने लगीं और कृष्ण का नाम जप कर अपने अंतर ध्यान होने के समय की प्रतीक्षा करने लगीं। कृष्ण ने राधा रानी को पुनः दर्शन दिए। उन्होंने राधा रानी से वरदान मांगने को कहा तो उन्होंने बस यह इच्छा जताई कि वह आखिरी बार कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनना चाहती हैं।

कृष्ण न तब तक बांसुरी बजाई जब तक राधी रानी अंतर ध्यान हो कृष्ण में ही विलीन नहीं हो गईं। कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनते-सुनते राधा रानी ने अपना सांसारिक शरीर त्याग दिया और गोलोक में जा पहुंची। जहां से द्वापर की प्रेम लीला का आरंभ हुआ था और कृष्ण का इंतजार करने लगीं।

From Around the web