Shocking: क्लास में मोबाइल चला रही थी स्टूडेंट, टीचर ने फ़ोन लिया तो लड़की ने किया कुछ ऐसा की उड़ जाएंगे आपके होश

हर कोई स्कूल या कॉलेज जाता है। सब टीचर की काफी रेस्पेक्ट करते हैं। क्लास रूम से कई बार हैरान कर देने वाली घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे क्लास में एक स्टूडेंट ने अपने टीचर के चेहरे पर मिर्ची वाला स्प्रे कर दिया। इसके बाद टीचर बुरी तरह कराहने लगा। यह सब तब हुआ जब टीचर ने स्टूडेंट का मोबाइल ले लिया था। वह क्लास में मोबाइल चला रही थी।
टीचर पर किया स्प्रे
यह घटना अमेरिका के टेनेसी की है। क्लास में स्टूडेंट बैठे हुए थे तभी टीचर की एंट्री हुई। इन्हीं स्टूडेंट के बीच बैठी हुई एक लड़की अपना फोन चला रही थी। टीचर की उससे कहासुनी हो गई। टीचर ने उस स्टूडेंट का मोबाइल अपने हाथ में ले लिया और क्लास से बाहर निकल गया। वह अपना मोबाइल मांगने लगी। अचानक उसने अपने हाथ से मिर्ची वाला स्प्रे निकाला और टीचर के चेहरे पर स्प्रे कर दिया।
alsoreadBathroom:- लोग बाथरूम में नहाने के अलावा और क्या काम करते हैं? जाने
वीडियो हो रहा है वायरल
जब तक टीचर को कुछ समझ आता तब तक वह मिर्ची वाला स्प्रे उसके चेहरे पर डाल चुकी थी। इसके बाद टीचर अचानक से सहम कर बैठ गया। इस पूरे घटना का वीडियो सामने आते ही लोग लड़की को कॉलेज से निकालने की मांग कर रहे हैं। किस बात पर यह मामला हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, सिर्फ वीडियो सामने आया है।