Re-using Old Clothes: पुराने कपड़ों को फेंकने की बजाय इन 7 तरीकों से कर लीजिए इस्तेमाल

Re-using Old Clothes: पुराने कपड़ों को फेंकने की बजाय इन 7 तरीकों से कर लीजिए इस्तेमाल

 
p

आजकल के बदलते ट्रेंड्स के बीच अक्सर कपड़े और उनका फैशन भी बदल जाता है। कई बार लोग किसी कपड़े को 4 से 5 बार पहनकर ही फेंकने के लिए निकालकर रख देते हैं। बहुत से लोग पुराने कपड़ों को कबाड़ी को दे देते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं पुराने कपड़ों को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। जानिए पुराने कपड़ों को यूनिक तरह से कैसे करें इस्तेमाल। 

बनाएं फ्रेम 

अगर किसी कपड़े पर कुछ अच्छे कोट्स लिखे हैं या कोई डिजाइन है तो उसे फोटो फ्रेम के आकार का काटिए और उसे फ्रेम में लगाकर दीवार पर चिपका दीजिए। 

बनाएं ड्रेसेस 

आप पुराने कपड़ों को काटकर एक नए लुक में उन्हें ढाल सकते हैं। बड़ी टीशर्ट से बच्चों के कपड़े बना लें या फिर कोई ट्रेंडी ड्रेस। 

स्क्रंची बना सकते हैं 

आजकल लड़कियों को बालों में रबड़ बैंड की जगह स्क्रंची लगाना पसंद है। इस स्क्रंची को कपड़े को काटकर 2 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते हैं। 

तकिये में भरें 

तकिये का खोल लें और उसमें मोटी रूई भरने की जगह अपने पुराने कपड़े भरकर तकिया बना लें। तकिया ज्यादा फ्लफी बने इसके लिए कपड़ों को छोटा-छोटा काट सकते हैं। 

बना सकते हैं गिफ्ट रैप 

कई पुराने कपड़े देखने में बेहद सुंदर होते हैं। ऐसे में आप इन कपड़ों का इस्तेमाल गिफ्ट रैप की तरह कर सकते है। 

alsoreadकैसे चेक करें कि आपको व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक कर दिया है

करें धागे की तरह इस्तेमाल 

पुराने कपड़ों को पतला-पतला धागे की तरह काट लें। लंबा-लंबा काटें और फिर गोला बनाकर रख लें। इन कपड़ों को आप बुनकर कुछ नया बना सकते हैं जैसे कार्पेट, फर्श का फूट मैट या कुछ और।   

From Around the web