Python-tightly-wrapped-around-a-man - बुजुर्ग शख्स के गले में लिपटा गया अजगर, वीडियो हो रहा वायरल

Python-tightly-wrapped-around-a-man - बुजुर्ग शख्स के गले में लिपटा गया अजगर, वीडियो हो रहा वायरल

 
vv

दुनियाभर में सांप की कई प्रजातियां मौजूद हैं। इंटरनेट पर रोजाना सांप से जुड़े कई वीडियो सामने आते रहते हैं। हाल ही में अजगर से जुड़ा एक पुराना वीडियो एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक अजगर एक बुजुर्ग शख्स के गले में लिपटा हुआ है और अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए शख्स की हालत खराब कर रहा है। 

इंस्टाग्राम पर हो रहा वायरल 

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स के गले में अजगर लिपटा हुआ है। जिसकी वजह से बुजुर्ग की गर्दन में घाव हो गया। शख्स चाह कर भी अजगर को अपनी गर्दन से हटा नहीं पा रहा है। अजगर की मजबूत पकड़ के सामने शख्स की हिम्मत कमजोर पड़ती जा रही है। 

28 हजार से ज्यादा लाइक 

वहां मौजूद दो लड़के अजगर को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। बुजुर्ग को बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। लड़का अजगर की पूंछ को पकड़कर खींचने की कोशिश करता है लेकिन बुजुर्ग ही पानी में गिर जाता है। इसे इसी साल 5 जुलाई को शेयर किया गया था। इस वीडियो को अब तक 28 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। 

alsoreadViral video: चेन्नई स्ट्रीट फूड विक्रेता रंगीन 'पांडा डोसा' बनाता है और यह खाने में बहुत प्यारा है

यूजर्स कर रहे कमेंट 

यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 'OMG अजगर'। एक यूजर ने लिखा- ये लोग वीडियो बनाने के चक्कर में किसी की हेल्प तक नहीं करते। दूसरे यूजर ने बुजुर्ग की मदद कर रहे लड़के के बारे में लिखा- लड़के की बहादुरी को सलाम। 

From Around the web