Men-want-a-wife-who-touches-their-feet - रिवाबा ने जडेजा के छुए पैर , मर्दों को पैर छूने वाली पत्नी चाहिए

Men-want-a-wife-who-touches-their-feet - रिवाबा ने जडेजा के छुए पैर , मर्दों को पैर छूने वाली पत्नी चाहिए

 
p

मेरी दादी मेरे दादाजी के पैर छुआ करती थीं। वो घर के देवी-देवताओं की पूजा करतीं और उनके चरणों पर अपना मस्‍तक धरतीं, उन्‍हें रोज एक बार पति के चरणों में भी शीश नवाना ही होता था। सारी स्त्रियों के संबंधों में एक चीज कॉमन थी। हर पति का दर्जा अपनी पत्‍नी से ऊपर था। हर पति पत्‍नी से श्रेष्‍ठ था। हर पति स्‍वामी था, मालिक था, मुखिया था। 

रिवाबा ने छुए जडेजा के पैर 

आईपीएल के फाइनल मैच के आखिरी क्षणों में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा दिया। जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में 10 रन बनाकर टीम को जिता दिया। रवींद्र जडेजा की पत्‍नी रिवाबा दौड़ते हुए पति के पास गईं और उनके पैर छुए। उन्‍होंने हरे रंग की साड़ी पहनी थी और पल्‍लू से अपना सिर ढंका हुआ था। ये उनका निजी पसंद का मामला भी हो सकता था। कुछ घंटों के बाद ही रिवाबा के पैर छूने वाला वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

पत्‍नी को अपने पति के पैर क्‍यों छूने चाहिए

सवाल ये है कि एक पत्‍नी को अपने पति के पैर क्‍यों छूने चाहिए ? पैर छूना यदि आदर प्रकट करने का एक तरीका है तो फिर पति को भी पत्‍नी के पैर छूकर अपना आदर प्रकट करना चाहिए। अगर पति ऐसा नहीं करते तो क्‍या इसका अर्थ है कि वे अपनी पत्नियों का आदर नहीं करते।

alsoreadSmart Pant - ज़िप खुली है बताएगी अब पैंट , यूजर के फोन पर भेजेगी अलर्ट

एक स्‍त्री और पुरुष का रिश्‍ता बराबरी का है, प्रेम और समता का है। गले मिलना, हाथ मिलाना, चूमना, जो भी तरीका हो, उसमें दोनों बराबरी के साझेदार हैं। दोनों का दरजा और जगह बराबर है। बात सिर्फ इतनी नहीं है कि जडेजा की पत्‍नी ने उनके पैर छुए। बात ये है कि इस समाज का एक बड़ा हिस्‍सा इस घटना को पुराने छूट गए महान मूल्‍यों के प्रतीक के रूप में पेश कर रहा है।

From Around the web