Man-create-desi-car-from-jugaad - जुगाड़ लगाकर बना डाली कार , वीडियो को देख हैरत में पड़े लोग

Man-create-desi-car-from-jugaad - जुगाड़ लगाकर बना डाली कार , वीडियो को देख हैरत में पड़े लोग

 
j

सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखने को मिलते रहते है जो हैरान कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है जिसमें एक शख्स देसी जुगाड़ लगाकर एक कमाल की गाड़ी बनाकर उसे सड़क पर दौड़ाते नजर आ रहा है। 

वीडियो हो रहा वायरल 

बाइक के शॉकर, फट्टों से बनी एक गाड़ी लोगों को हैरान कर रही है। वीडियो में इस गजब की गाड़ी में स्टीयरिंग पीछे की तरफ लगा है। गाड़ी में आगे की तरफ इतना स्पेस दिया गया है कि एक शख्स चाहे तो इस जगह पर आराम से लेट सकता है। सीट को आरामदायक बनाने के लिए फट्टे और कुशन का इस्तेमाल किया गया है लेकिन सेफ्टी के लिहाज से यह बिल्कुल ठीक नहीं है। 

ट्विटर पे इसे किया गया है शेयर 

एक शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर बाइक के शॉकर, फट्टों और पहियों की मदद से एक बढ़िया सी गाड़ी बनाकर तैयार कर दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इसे शेयर किया गया है। इस वीडियो को 6 जून को शेयर किया गया था। ये वीडियो महज 13 सेंकड का है।

alsoreadDesi jugaad : मजदूर के बेटे ने जुगाड़ से बना दी ये अनोखी मशीन, बड़े-बड़े इंजिनियर भी हो गए हैरान

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 'अहमदाबाद के इंड्रस्टियल एरिया में दिखा देसी जुगाड़ का कमाल। ये मामला अपैरल पार्क मेट्रो स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। प्रतिभा की कोई कमी नहीं है'। वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर कमाल के रिएक्शन दे रहे हैं। 

From Around the web