Railway-track - जाने क्या होता है रेल की पटरी पर लिखे W/L और सी/फा का मतलब?

भारतीय रेल की तरफ से कई तरह की सुविधाएं लोगों को दी जाती है। रेलवे से जुड़े कई फैक्ट्स ऐसे हैं जिससे आज भी लोग अनजान हैं। हम आपको रेलवे से जुड़ी कुछ जानकारी दे रहे हैं। आज हम आपको रेलवे पटरी के किनारे लगे W/L और सी/फा बोर्ड्स का मतलब बताने जा रहे हैं। ट्रैक के किनारे लगे W/L और सी/फा के बोर्ड पीले रंग के होते हैं और आसानी से लोगों की नजर में आ जाते हैं।
W/L और सी/फा बोर्ड
रेलवे ट्रैक के किनारे पीले रंग के बोर्ड पर लिखा W/L और सी/फा काफी महत्वपूर्ण है। इसका मतलब है सीटी बजाना। ये बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग के लिए सीटी सूचक है। इसे क्रॉसिंग से 250 मीटर की दुरी पर लगाया जाता है। इसमें अंग्रेजी में W/L और हिंदी में सी/फा लिखा होता है मतलब सीटी बजाओ, आगे फाटक है।
W/B बोर्ड
इस सिंबल का मतलब है सीटी बजाओ आगे पुल है। ये बोर्ड उस ट्रैक के किनारे लगा होता है जिसके कुछ देर बाद पुल होता है। इस बोर्ड को देखने के बाद लोको पायलट सीटी बजाता है।
alsoreadWorlds Expensive Vegetable:- ये है दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
T/P या T/G बोर्ड
T यानी किसी चीज का खत्म होना। अगर रेलवे ट्रैक के किनारे T/P या T/G का बोर्ड है यानी Termination of speeds restriction for passanger। मतलब ड्राइवर को ट्रेन की स्पीड कम करनी होती है।