जाने क्या होती है navy mess की ड्रिंक्स को कीमत,मैन्यू की तस्वीर हुई वायरल

जाने क्या होती है navy mess की ड्रिंक्स को कीमत,मैन्यू की तस्वीर हुई वायरल

 
.

आजकल किसी भी पार्टी में कुछ हो या ना हो ड्रिंक्स तो होती ही होगी भाई। इसके बिना कोई भी पार्टी पूरी नहीं होती। अगर कोई अपनी ओर से पार्टी देना चाहता है, तो वह सबसे पहले ड्रिंक्स की व्यवस्था करता है। कुछ लोग चूल्हे पर ही बोतल लाकर पीना-पीना पसंद करते हैं। तो वहीं कई लोग पब और बार में जाकर पीना पसंद करते हैं।

इन जगहों पर जाने का मतलब है अपनी जेब खाली करना

हालांकि पब और रेस्टोरेंट्स में शराब के दाम देखकर किसी के भी चक्कर आ जाते हैं। अब किसका दिल 350 रुपये में 30ML शराब से भरा है। यानी इन जगहों पर जाने का मतलब है अपनी जेब खाली करना। बाहर शराब इतनी महँगी है कि पीने के बाद भी आदमी को पैसे का ख़्याल रहता है कि आज सब चला जायेगा। ऐसे में सोशल मीडिया पर शराब की एक प्राइस लिस्ट वायरल हो रही है, जो नेवी मेस की बताई जा रही है. इस मेन्यू को देखने के बाद ड्रिंक्स के आगे कीमत लिखी देखकर सभी की आंखों में आंसू आ गए

कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे

मेन्यू की इस तस्वीर को अनंत (@AnantNoFilter) नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। यूजर ने इस फोटो को 4 फरवरी को शेयर किया और कैप्शन में लिखा- मेरा बैंगलोर दिमाग इन कीमतों को नहीं समझ पा रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''मेरा बेंगलुरु का दिमाग इन कीमतों को समझ नहीं पा रहा है.'' अगर हां तो भाई समझ जाएगा कि कैसे भाई हमेशा पब और बार में ही ड्रिंक करता होगा। क्‍योंकि बैंगलोर में रहने वाला एक व्‍यक्ति इन सब चीजों के लिए पब और बार जाना पसंद करेगा। read also:

जानिए इस देश के बारे में जहां सिर्फ 53 सेकेंड्स की उड़ान भरता है एयरप्लेन

मेन्यू

आपको बता दें कि मेस के इस मेन्यू में व्हिस्की से लेकर बीयर तक कई ब्रांड के दाम लिखे होते हैं, जो इतने कम होते हैं कि हम और आप सोच भी नहीं सकते हैं. इस मेनू में उल्लिखित अधिकांश पेय की कीमत 100 रुपये से कम है। ट्विटर पर वायरल हो रहे इस मेन्यू के पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा व्यूज और 700 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. उपयोगकर्ता 'नौसेना अधिकारी' मेस '

From Around the web