Interesting Facts About Cat:- ऊपर से गिरकर भी कैसे बच जाती है बिल्ली? जाने उनकी ये गजब ट्रिक

Interesting Facts About Cat:- ऊपर से गिरकर भी कैसे बच जाती है बिल्ली? जाने उनकी ये गजब ट्रिक

 
cat

बिल्ली 20वीं मंजिल से गिरकर भी सुरक्षित बच जाती है। कुछ ही दिनों में दोबारा दौड़ने भी लगती हैं। आखिर बिल्लियों में ऐसा क्या है कि वे इतनी ऊंचाई से गिरने पर भी मौत को मात दे जाती हैं। 

शारीरिक बनावट का बड़ा रोल

वह जमीन और पेड़ पर रहने वाला आर्बोरियल जीव हैं। पेड़ पर रहने की वजह से उसे हर वक्त नीचे गिरने का अहसास रहता है। इसी वजह से उसने अपने शरीर को लचीला बनाकर ऐसे ढाल लिया है कि गिरने के एक्शन के प्रति तुरत रिएक्शन कर देता है।  

बिल्लियों में टर्मिनल वेलोसिटी बेहद कम

जब भी कोई चीज गिरती है तो नीचे जमीन को छूने से पहले उसकी आखिरी स्पीड को टर्मिनल वेलोसिटी कहा जाता है। रिसर्च में पाया गया है कि बिल्लियों के नीचे गिरने की टर्मिनल वेलोसिटी बाकी जीवों और इंसानों की तुलना में बहुत कम होती है।  

गिरते वक्त ऐसी शेप में आ जाती है बिल्ली

नीचे गिरते वक्त बिल्ली अपने चारों पैरों को फैला लेती है और पेट को ऊपर उठा लेती है। उसका पेट पैराशूट की तरह काम करने लगता है और नीचे गिरने की स्पीड को बहुत कम कर देता है। नीचे जमीन पर टच होने से पहले बिल्ली पूंछ को ऊपर उठा लेती है जिससे उसके पैर जमीन को पहले छुएं और पेट, मुंह समेत बाकि अंग को चोट ना लगे।  

alsoreadAssassin bugs:क्या आप जानते हैं कि हत्यारे कीट अपने शिकार को फंसाने के लिए चिपचिपे पौधे राल में खुद को ढक लेते हैं

स्टडी में निकले हैरतअंगेज तथ्य

एक स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक 132 बिल्लियां ऊंची इमारतों से गिर गई थीं। इनमें से 90 पर्सेंट बिल्लियां मरने से बच गई थीं। उनमें से केवल 37 प्रतिशत को ही मामूली इलाज की जरूरत पड़ी। एक बिल्ली तो 32वीं मंजिल से गिरी थी। इसके बावजूद उसका केवल एक दांत टूटा और फेफड़ों में थोड़ी तकलीफ हुई। इलाज के 2 दिनों बाद उसे भी छोड़ दिया गया। 

From Around the web