Influencer-dancing-on-lata-mangeshkar-song - लता मंगेश्कर के गाने पर मेट्रो में ठुमके लगाती दिखी लड़की, यूजर्स ने ली मौज

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में शूट किये गए रील और वीडियो चर्चा में बने हुए हैं। इनमें से कुछ वीडियो लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहे हैं। कुछ वीडियो ऐसे हैं जिसमें कुछ लोगों की हरकतें हैरान कर देने वाली है। लाइक्स और सोशल मीडिया की लाइमलाइट बटोरने के लिए कुछ लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार नजर आते हैं। हाल ही में दिल्ली मेट्रो से जुड़ा एक ओर वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है जिसमें एक लड़की को लता मंगेश्कर के गाने पर डांस करते देखा जा रहा है।
वीडियो हो रहा वायरल
ड्रामा करते कुछ लोग दिल्ली मेट्रो में अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आते हैं। पोल डांस वाला लड़कियों का डांस वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा था जिसके बाद एक बार फिर एक इंफ्लुएंसर का डांस जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही लड़की डांस करने लगती है। वीडियो के बैकग्राउंड में लता मंगेश्कर और उदित नारायण का 'अनधेखी' गाना सुनाई दे रहा है। वीडियो में लड़की अजीबोगरीब डांस मूव्स दिखाती नजर आती है। इस दौरान वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह जाते है।
यूजर्स कर रहे कमेंट
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इस वीडियो को इसी साल 23 जून को शेयर किया गया था जिसे अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- 'जिगर होना चाहिए'। दूसरे यूजर ने लिखा- 'आखिर आते कहां से हैं ऐसे लोग'।