INDIA NEIGHBOUR COUNTRY - भारत का वो पड़ोसी देश जहां मुस्लिम तो हैं लेकिन कोई मस्जिद नहीं, मंदिर हैं कई

INDIA NEIGHBOUR COUNTRY - भारत का वो पड़ोसी देश जहां मुस्लिम तो हैं लेकिन कोई मस्जिद नहीं, मंदिर हैं कई

 
bhutan

भारत के पड़ोसी देश भूटान में ना तो कोई मस्जिद है ना ही कोई चर्च। थिंफू में एक सामुदायिक भवन है जहाँ का एक कमरा मुस्लिमों की नमाज के लिए तय है। आइये जानते हैं कैसे भूटान में मुस्लिम आबादी के बाद भी आधिकारिक तौर पर कोई मस्जिद नहीं है। 

मुस्लिम लोग है कम 

भूटान की कुल आबादी 7.5 लाख के आसपास है। 84.3 फीसदी आबादी बौद्ध धर्म मानने वालों की है। वहां बौद्ध मंदिर और मठ काफी हैं। दूसरे नंबर पर वहां हिंदू आबादी है जो 11.3 फीसदी हैं। उनके मंदिर और धर्म स्थल हैं। कुछ साल पहले खुद भूटान के राजा ने थिंफू में काफी शानदार हिंदू मंदिर का निर्माण किया है। भूटान में मुस्लिम आबादी करीब 01 फीसदी है। 

केरल है भूटान के बराबर 

भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा क्षेत्रफल में उसके पांचवें हिस्से के बराबर है लेकिन वहां की आबादी गोवा से दोगुनी है। भारत में केरल एक ऐसा राज्य है जो 38,863 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के साथ भूटान के बराबर है लेकिन वहां की आबादी 3.46 करोड़ है। 

ना मस्जिद न चर्च 

भूटान में कुल मुसलमानों की संख्या 5000 से 7000 के आसपास है। लंबे समय से वो वहां पर मस्जिद बनाने की मांग करते रहते हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर वहां कोई मस्जिद नहीं है। सरकार ने इसकी अनुमति भी नहीं दी है। ईसाई धर्म भी वहां लंबे समय से है लेकिन भूटान सरकार ने उन्हें कभी भी चर्च बनाने की अनुमति नहीं दी है। 

alsoreadमहिलाओं के गर्भधारण करने की औसत उम्र 23 से बढ़कर 26 हो गई है, जानिए क्यों

यहां ईसाइयों की आबादी करीब 30000 है। ये लोग मूलतौर पर नेपाली हैं। इस देश में ना तो कोई ईसाई मिशनरी हैं और ना ही कोई चर्च। भूटान में मुस्लिम 01 फीसदी या इससे कम ही है। भूटान का संविधान इस धर्म को मान्यता भी नहीं देता। 

From Around the web