husband-gave-triple-talaq- भागकर की थी शादी , पहाड़ों पर घूमने की जिद ने करवाया दो महीने में तलाक

husband-gave-triple-talaq- भागकर की थी शादी , पहाड़ों पर घूमने की जिद ने करवाया दो महीने में तलाक

 
p

इस युवती की शादी दो महीने भी टिक नहीं पाई। हिल स्टेशन पर जाने की जिद्द से परेशान पति ने युवती को तीन तलाक दे दिया। युवती न तो मायके जा सकी और न ही सुसराल। एक रिश्तेदार के घर पर रह रही है। जाने क्या है मामला। 

तीन साल से चल रहा था प्रेम का मामला 

मामला अमरोहा के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाला एक व्यक्ति दिल्ली की एक फैक्टरी में नौकरी करता है। बेटी का तीन साल से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक परिजनों को भी लग गई थी। युवती काफी समय से परिजनों पर प्रेमी के साथ जल्दी शादी कराने का दबाव बना रही थी लेकिन परिजन पहले बड़ी बेटी के लिए रिश्ता तलाश रहे थे। 

एक महीने बाद शुरू हुई खटपट 

शादी में देरी होती देख दो महीने पहले उसने घर से भागकर प्रेमी संग शादी कर ली। विदा करते हुए परिजनों ने हमेशा के लिए बेटी से रिश्ता खत्म कर लिया था। शादी के एक महीने बाद तक दंपती खुश था लेकिन पत्नी की हिल स्टेशन घुमाकर लाने की जिद ने इस रिश्ते में खटास पैदा कर दी। 

alsoreadइन देशों में अंडरगारमेंट्स को लेकर अजीबोगरीब कानून, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

घूमने की जिद्द ने कराया तलाक 

एक सप्ताह पहले पत्नी के तानों को सुनकर युवक ने गुस्से में तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया। पति के इस फैसले के बाद युवती मायके पहुंची तो परिवार के लोगों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। अब उसने एक रिश्तेदार के घर पनाह ले रखी है। फैसले के लिए जुटी पंचायत में दोनों पक्षों के बीच सारी बातचीत तय हो चुकी है। पुलिस स्तर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

From Around the web