Gopi Bahu meme - बॉस ने पूछा- अबतक लॉगिन क्यों नहीं किया? शख्स ने भेज दी गोपी बहू की फोटो

Gopi Bahu meme - बॉस ने पूछा- अबतक लॉगिन क्यों नहीं किया? शख्स ने भेज दी गोपी बहू की फोटो

 
p

आज के समय में हर कोई काम करने के लिए ऑफिस जाता है। कई लोग समय में ऑफिस पहुंच जाते हैं। समय पर ऑफिस पहुंचना अक्सर मुश्किल हो जाता है। क्या आपने कभी देर से आने के लिए एक सुपर इनोवेटिव वजह का इस्तेमाल किया है? उज्जवल अथरव नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने बॉस के साथ उनके देर से लॉगिन करने की वजह के बारे में बातचीत का एक हिस्सा शेयर किया है। 

गोपी बहु का मीम किया शेयर 

बातचीत की शुरुआत बॉस से उसके देर से लॉगिन करने की वजह पूछने से होती है। उज्जवल ने गोपी बहू मीम के साथ जवाब दिया जहां उन्हें लैपटॉप धोते हुए देखा गया था। मीम टीवी सीरीज साथ निभाना साथिया से लिया गया है और इसमें जिया मानेक हैं। अब हम ये नहीं जानते कि बातचीत वास्तविक है या नहीं लेकिन फिर भी यह उतना ही मनोरंजक है। 

alsoreadViral-video -पोस्टर लिए मेले में खड़ा था शख्स, किसी को आई हंसी तो किसी की शर्म से झुक गई आंखें

लोग कर रहे कमेंट 

लोगों को पोस्ट काफी फनी लगी। कई लोगों ने कमेंट में लिखा - उज्जवल के बॉस कितने कूल हैं। इस पोस्ट को अब तक कई लोगो ने देखा है। लोगो को ये पोस्ट काफी पसंद आ रही है। कई लोग इसपे कमेंट करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को अब तक 10000 से ज्यादा लोगो ने देख लिया है। 

From Around the web