Elephants-cross-rail-tracks - हाथियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने की नई पहल, लोगों ने की तारीफ

हाथियों से ज्यादा केयरिंग कोई प्राणी नहीं है। हाथी उस वक्त बुरे दौर से गुजरता है जब जंगल के बीच रेलवे ट्रैक आ जाता है और उनकी क्रॉसिंग के समय पर ही रेल आ जाती है। उस वक्त हाथी गंभीर हादसे का शिकार हो जाते हैं लेकिन अब जंगल के प्रहरियों की एक पहल से ये हादसे रुक भी सकते हैं।
आसाम के जंगल विभाग की पहल
असम के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इन हादसों को रोकने के लिए नई पहल की है। विभाग ने पटरी के आसपास एक रैंप क्रिएट किया है जिस पर चलते हुए हाथियों का कुनबा पूरी आसानी से रेल के ट्रेक को पार कर सकता है। इसका वीडियो शेयर किया गया है जिसमें हाथियों का पूरा झुंड बहुत आराम से रैंप पर चलते हुए ऊपर चढ़ता है और ट्रेक को पार कर जाता है। ये हाथियों के साथ होने वाले हादसे रोकने की एक कारगर पहल है। इस तकनीक से कॉनफ्लिक्ट को रोका जा सकेगा।
alsoreadVideo Viral - दादी को बैठाकर गाड़ी को स्पीड में भगाता नजर आया बच्चा, वीडियो देख डर रहे हैं लोग
क्या ये कारगर होगा?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों के मन में कई सवाल आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने असम के वन विभाग की इस पहल का स्वागत किया है। एक यूजर ने लिखा - ये बढ़िया काम है सर। एक यूजर ने पूछा - अल्ट्रासोनिक विसल भी इफेक्टिव हो सकती है। इस पोस्ट को लगातार हिट्स मिल रहे हैं। हाथियों के कुनबे की सुरक्षा की इस तकनीक पर लोगों ने खुशी जाहिर की है।