Bride-weird-dance - दुल्हन ने किया बिंदास डांस , दूल्हे का हुआ बुरा हाल, लोग बोले- भाग जा भाई

इंटरनेट पर आजकल दुल्हनों के अपनी ही शादी पर डांस करते हुए कई वीडियोस वायरल हो रहे है। इन दिनों शादी में दुल्हन का डांस एक ट्रेंड बनता जा रहा है। आज हम आपको शादी के एक ऐसे वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे। वीडियो में दुल्हन बड़े ही बिंदास अंदाज में दूल्हे के सामने डांस कर रही है लेकिन उसे देखकर दूल्हे का जो हाल है वो आपको हंसा-हंसा कर बेहाल कर देगा।
डांस देख दूल्हे का हुआ बुरा हाल
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हे का स्वागत करने के लिए दुल्हन 'मेरे सैयां सुपरस्टार' गाने पर बड़े ही बिंदास अंदाज में डांस कर रही है। दूल्हे का यह सब देख कर बुरा हाल है। उसका चेहरा देखकर ऐसा लग रहा है मानो मन ही मन सोच रहा हो 'मैं कहां फस गया यार'। दूल्हा ना मुस्कुरा पा रहा है और ना ही किसी से नजरे मिला पा रहा है। दुल्हन के डांस से ज्यादा दूल्हे के हाव-भाव आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।
alsoreadvideo-viral - घोड़ी पर चढ़कर डांस कर रही थी दुल्हन, तभी हुआ कुछ ऐसा लोग बोले- 7 जन्म तक याद रहेगा
यूजर्स कर रहे कमेंट
Idivaofiicial इंस्टा अकाउंट से इस मजेदार वीडियो को शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है- 'दूल्हे के दर्द को सिर्फ हम इंट्रोवर्ट ही समझ सकते हैं'। वीडियो पर लोगों ने बहुत ही मजेदार कमेंट किए हैं। एक ने लिखा- दूल्हा कह रहा है यह मेरे साथ नहीं है मैं उसको नहीं जानता। दूसरे ने लिखा- 'नाच यह रही है शर्म मुझे आ रही है'। एक ने लिखा- 'सोच रहा है अभी भी टाइम है ना बोल दूं क्या'। एक यूजर ने लिखा- 'मेरे साथ अगर ऐसा हुआ तो शादी से पहले ही डिवोर्स ले लूंगा'।