Bathroom:- लोग बाथरूम में नहाने के अलावा और क्या काम करते हैं? जाने

Bathroom:- लोग बाथरूम में नहाने के अलावा और क्या काम करते हैं? जाने

 
p

हम बाथरूम में तो नहाने के लिए जाते हैं। इसके अलावा भी कई ऐसे काम भी होते हैं जो लोग करते हैं। उनमें से ही आज कुछ ऐसे कॉमन कामों के बारे में हम यहां बता रहे हैं कि लोग बाथरूम में नहाने के अलावा क्या-क्या काम करते हैं।  

ये ये काम करते हैं लोग 

सबसे पहला काम तो यही होता है कि टैप में पानी आ रहा है या नहीं आ रहा। 

गरम पानी करने के लिए गीजर चालू करते हैं

साबुन, शैम्पू अपनी जगह है या नहीं, ये चेक करते हैं

टॉवल जगह पर रखी है या नही 

कभी कभी टूथपेस्ट को उंगली पर लेकर अजीब-अजीब डिजाइन बनाना भी बाथरूम के अंदर किए जाने वाले कामों में शामिल होता है

बाथरूम के कांच पर जो गर्म पानी की भाप जम जाती है उसपर कुछ भी लिखने में भी अलग ही मजा आता है

alsoreadnew-house-became-a-den-of-snakes - नया घर बना सांपों का अड्डा, दीवारों और दरवाजों पर लिपटे दिखे सांप तो उड़ गए महिला के होश

गीली फ़र्श को कपड़े से पोंछा लगाकर साफ़ करना

शीशे पर जमी हुई भाप को साफ करना ताकि नहाने के बाद चेहरा भी देखा जा सके। 

बहुत से लोग बाथरूम में गाना गाना पसंद करते है। 

इसके अलावा लोग अपनी अपनी जरूरतों के हिसाब से भी चीजें चेक करते हैं जैसे किन किन चीजों का वो नहाने में इस्तेमाल करते हैं जैसे कि कुछ लोग पानी में हेयरफॉल या फिर स्किन से जुड़ी समस्याओं आदि की दवाइंयां भी पानी में डालकर नहाते हैं। 

From Around the web