Space - अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट ने निचोड़ा भीगा तौलिया, आगे जो हुआ देखकर हैरान रह जाएंगे

अंतरिक्ष की दुनिया, हवा, वहां का पानी सबकुछ लोग देखना चाहते हैं। अमेरिका समेत दुनिया की तमाम अंतरिक्ष एजेंसियां अक्सर हमें इनके रोमांचक किस्से बताती रहती हैं। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
कुछ बच्चों ने पूछा सवाल
नोवा स्कोटिया के हाईस्कूल के कुछ बच्चों ने कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता जीती थी। बदले में उन्होंने एक सवाल पूछा था कि जब अंतरिक्ष में गीले तौलिए को निचोड़ते हैं तो क्या होता है? वीडियो को स्पेस स्टेशन में शूट किया गया है। क्रिस हेडफील्ड ने पॉकेट से एक छोटा तौलिया निकाला और उसे पानी से भिगो दिया फिर उसे अच्छे से निचोड़ने लगे।
इधर-उधर नहीं भागता पानी
हेडफील्ड ने गीले तौलिए को दोनों तरफ से पकड़कर निचोड़ा तो पानी इधर-उधर भागने की बजाय उसी के इर्द-गिर्द बना रहा। पानी के बुलबलों ने तौलिए को चारों तरफ से घेर लिया। पारे की तरह ही पानी ने अपनी जगह नहीं छोड़ी जबकि क्रिस हेडफील्ड के हाथ पूरी तरह गीले हो चुके थे।alsoreadMore-poisonous-than-cyanide - साइनाइड से भी ज्यादा जानलेवा है इस समुद्री जीव का जहर
एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया
ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। कई लोग हैरान हो गए कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। एक ने लिखा- अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण नहीं होने से व्यक्ति हवा में उड़ने लगता है। वस्तुएं भी हवा में होती हैं। एक ने लिखा- सर्फेश टेंशन एक अद्भुत फोर्स है। पसीना भी तो इसी तरह चिपका रहता होगा। एक यूजर ने कहा- यह एक पजल की तरह है। आप क्रॉफ्ट से उतरकर अंतरिक्ष में तैर सकते हैं पर बाहर ऑक्सीजन रहना बेहद जरूरी है।