AI - AI ने बाबर, हुमायूं, अकबर, जहांगीर, की बना दीं ये तस्वीरें

इंटरनेट पर मुगल और हिन्दू शासकों की तस्वीरों को लेकर चर्चा हो रही है। एक यूजर ने इन तस्वीरों को शेयर किया है। ये तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये तैयार की गई हैं। लोग तस्वीरों को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं।
ट्विटर पर शेयर की एआई इमेज
ट्विटर पर एक यूजर ने भारत के प्राचीन शासकों की एआई इमेज शेयर की है। तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर इनके रंग, चेहरे की बनावट से लेकर आभूषण पर लोगों में मतभेद है।alsoreadWater - हवा से बन रहा पानी , जानिए भारत में कैसे हो रहा यह करिश्मा
बाबर, हुमायूं, अकबर चीन से आए हैं क्या?
लोगों का कहना है कि एआई की इन तस्वीरों में बाबर, अकबर और हुमायूं के चेहरे की बनावट एक जैसी दिख रही है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये लोग चीन से आए हैं क्या? लोगों का कहना है कि चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक के चेहरे की बनावट एक जैसी लग रही है।
मुगल शासकों में मंगोलों की झलक
लोगों का कहना है कि तस्वीरों में मुगल शासकों के चेहरे में मंगोलों की झलक दिख रही है। लोग इन तस्वीरों की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इन तस्वीरों ने मानों इतिहास को जीवित कर दिया हो। कुछ यूजर्स इन तस्वीरों को ट्रोल कर रहे हैं और कुछ यूजर्स इनकी तारीफें कर रहे हैं।