उत्तराखंड की एक ऐसी गुफा जिसमें छिपा है दुनिया के अंत का राज, जानकर आप ही रह जाएंगे हैरान

उत्तराखंड की एक ऐसी गुफा जिसमें छिपा है दुनिया के अंत का राज, जानकर आप ही रह जाएंगे हैरान

 
.

भारत में अगर गुफा मंदिरों की बात की जाए, तो यहां कई रहस्यमयी मंदिर गुफाएं हैं और कई ऐसे मंदिर भी हैं, जो सभी के लिए आश्चर्य का विषय बने हुए हैं. बात अगर भारत के गुफा मंदिरों की करें तो उनमें सबसे पहले नामों में पाताल भुवनेश्वर (Patal Bhuvaneshvar Pithoragarh) की गुफा का जिक्र आता है, जो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। इस गुफा में तमाम ऐसे रहस्य छुपे हैं, जिनका अभी तक कोई पता नहीं लगा पाया है. कहा जाता है कि इस गुफा में दुनिया के खत्म होने का रहस्य भी छिपा है. यहां कलयुग का एक पत्थर है, जो हर साल बढ़ता है और ऐसी मान्यता भी है कि जिस दिन यह पत्थर गुफा के शीर्ष को छू जाएगा, कलयुग का अंत हो जाएगा।

चमत्कारी शिवलिंग का रहस्य

ऐसा कहा जाता है कि इस रहस्यमयी गुफा में भगवान शंकर का एक शिवलिंग स्थापित है। इस शिवलिंग को काफी चमत्कारी और शक्तिशाली माना जाता है। लोकश्रुति है कि शिवलिंग का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा कहा जाता है कि जिस दिन इस शिवलिंग का सिरा इस गुफा की छत को छू लेगा उस दिन इस संसार का खात्मा हो जाएगा। यानी कि उस दिन यह दुनिया समाप्त हो जाएगी। इस मंदिर में लड्डू या फल नहीं प्रसाद में मिलते हैं नूडल्‍स और चॉकलेट, ऐसे हैं भारत के ये अनोखे मंदिर

समुद्र तल से काफी नीचे है गुफा

माना जाता है कि यह गुफा समुद्र तल से भी लगभग 90 फीट नीचे है।  इतिहासकार बताते हैं कि इस गुफा की खोज सूर्य वंश के राजा रितुपर्णा ने की थी। ऐसा भी कहा जाता है कि इस गुफा में पांडवों ने भगवान शंकर की पूजा की थी। वहीं कई विशेषज्ञों का मानना है कि इस गुफा की खोज आदि गुरु शंकराचार्य ने की थी और उन्होंने इस गुफा में भगवान शंकर का एक तवे का शिवलिंग स्थापित किया था।

From Around the web