आप भी देखिए ये वीडियो जिसमे चिटियों ने किया जहरीले सांप पर आक्रमण
अगर आपसे पूछा जाए कि सांप और चींटी में कौन ज्यादा ताकतवर है, तो आप सभी एक ही बात कहेंगे, भाई, इसमें पूछने की क्या बात है? ज्यादातर लोगों का जवाब होगा सांप क्योंकि धरती पर एक ऐसा जीव है जिससे छोटे से छोटे जीव भी डर जाते हैं। लेकिन कई बार पराक्रमी कहेंगे। सांप के जहर की एक बूंद इंसान को मारने के लिए काफी है। लेकिन ऐसा नहीं है कि हर बार ये पकड़े जाते हैं।कई बार तो यह ऐसा हो जाता है कि अपने शिकार की वजह से शिकार बन जाता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों देखने को मिला।
.
आपने बचपन में कई ऐसी कहानियां सुनी होंगी जिनमें कमजोर होना किसी को नहीं सिखाया जाता। इन कहानियों से लोग प्रेरणा लेते हैं। इसी कहानी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है जहां एक सांप चीटियों को बिल में घुसने की गलती कर देता है। बिन बुलाए मेहमानों को देखकर चींटियां गुस्सा हो जाती हैं और फिर वे सब मिलकर सांप को उसकी गलती की सजा देते हैं।वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप खाने की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है।
इस दौरान उसकी नजर एक बिल पर पड़ती है, उसे लगता है कि उस बिल के अंदर कोई चूहा रहा होगा जो उसकी भूख को शांत करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल, जिस बिल के अंदर सांप घुसा वह चींटियों का था, जो अंदर आते ही सांप का शिकार करने लगी। हजारों चींटियों ने मिलकर उसका काम पूरा
किया।इस वीडियो को एनिमल_लवर_वागड नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमें कभी भी किसी को कमजोर, अद्भुत नहीं समझना चाहिए! इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो की अलग-अलग तरह से तारीफ की।