होटल में कमरा नंबर 13 क्यों नहीं है और न ही 13वां फ्लोर है.. कहां से आया ये कॉन्सेप्ट?

होटल में कमरा नंबर 13 क्यों नहीं है और न ही 13वां फ्लोर है.. कहां से आया ये कॉन्सेप्ट?

 
.
चंडीगढ़ शहर में सेक्टर 13 नहीं है। होटलों में 13वीं मंजिल भी नहीं होती। 13 नंबर का फोबिया ऐसा है कि फ्रांस में टेबल पर 13 कुर्सियों का होना भी अशुभ माना जाता है।

सभी नंबरों में 13 नंबर सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहता है। न्यूरोलॉजी के हिसाब से 13 नंबर अशुभ होता है। कई लोग इसे बुरे भाग्‍य का प्रतीक भी मानते हैं। आज तक लोगों में 13 नंबर को लेकर ऐसा फोबिया है, कि लोग न तो 13 नंबर के होटल रूम में रुकना चाहते हैं और न ही 13 तारीख को कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं। कई शहरों में आज भी होटलों में 13 नंबर कमरा नहीं होता। अगर आप ट्रेवलिंग के दौरान होटलों में ठहरते हैं, तो आप अलग-अलग फ्लोर पर भी रूम बुक कराते होंगे। लेकिन क्‍या आपने कभी गौर किया है कि होटलों में कमरा नंबर 13 नहीं होता। कई होटलों में तो 13वीं मंजिल तक नहीं होती। इस वजह से लिफ्ट में भी 12 के बाद सीधे 14वीं मंजिल पर जाने के लिए बटन दबाना पडता है। तो आखिर 13 नंबर को लेकर ऐसा क्‍या रहस्‍य है, जिससे हम अब तक अनजान हैं।

अगर आप घूमने जाते हैं या किसी काम से किसी दूसरे शहर, देश-विदेश जाते हैं तो कई बार आपको होटल में रुकना पड़ेगा! आपने होटल में अलग-अलग मंजिलों पर अलग-अलग संख्या में कमरे भी बुक किए होंगे! लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि होटलों में कमरा नंबर 13 नहीं होता है। ऐसा ज्यादातर होटलों में होता है। कई होटलों में तो 13वां फ्लोर भी नहीं होता। और इसी वजह से लिफ्ट में 12 के बाद सीधे 14 नंबर का बटन होता है। इसके पीछे की वजह शायद आप नहीं जानते होंगे!
खासकर पश्चिमी देशों में 13 अंक को अशुभ अंक माना जाता है। 13 नंबर को लेकर लोगों में एक तरह का डर है। यह डर एक तरह का फोबिया है। 13 नंबर के इस डर को ट्रिस्काइडेकाफोबिया कहा जाता है। इसलिए खासकर पश्चिमी देशों के होटलों में न तो कमरा नंबर 13 होता है और न ही 13वां फ्लोर। 14वीं मंजिल 12वीं मंजिल के ठीक बाद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईसा मसीह को एक बार एक शख्स ने धोखा दिया था। उस व्यक्ति ने भी यीशु के साथ बैठकर खाना खाया था। गद्दारी करने वाला 13 नंबर की कुर्सी पर बैठा था। इस घटना के बाद अमेरिका और यूरोप के देशों में 13 नंबर को अशुभ माना गया।

भारत के इस शहर में नहीं है सेक्‍टर 13

वहीं अगर आप कभी चंडीगढ़ गए है या वहां के रहने वाले हैं, तो आपने देखा होगा सेक्टर 12 के बाद सीधे सेक्‍टर 14 होता है। इस संबंध में बताया जाता है कि नगर का मानचित्र तैयार करने वाले वास्तुविद ने भी 13 नंबर को अशुभ माना था।

From Around the web