हजारो सालों पहले नार्मल था दो पुरुषो के बीच सम्बन्ध बनाना , मनुस्मृति में भी है होमोसेक्सुअलिटी का जिक्र

ये जून का महीना है LGBTQ+ कम्युनिटी इसे 'प्राइड मंथ' के तौर पर मनाती है पहले के समय में होमोसेक्शुअलिटी को कलंक की तरह नहीं देखा जाता था लोगों को समलैंगिक पार्टनर चुनने की पूरी आजादी थी ईसाई धर्म के फैलने के बाद इसे पाप माना जाने लगा और ऐसे लोगों पर हमले शुरू हो गए कॉल पॉर्टर का एक गाना है बर्ड्स डु इट लेटस डु इट ये गाना LGBTQ+ कम्युनिटी का एंथम बनता जा रहा है इसके जरिये वो ये जताने की कोशिश करते हैं कि समलैंगिकता कोई गलत चीज नहीं है ये नेचुरल है
1950-60 के दशक में एक साइंटिस्ट ने 450 प्रजातियों के जीवों में समलेंगिकता को पाया है मखी जेंडर ना पहचान पाने कि वजह से समलैंगिक सम्बन्ध बना लेती है जिराफ में भी 10 में से 9 जोड़े गे होते हैं और बोनोबो प्रजाति में भी 60% लेस्बियन होते हैं डॉलफिन भी अपनी इच्छा से नर डॉलफिन से रिश्ते बनाता है सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए मादा डॉलफिन के पास जाती है इंसानो में भी ये कोई नया अविष्कार नहीं है ये तो पुराने समय से चलता आ रहा है
Also read:- दिन में कई बार अपनी रंगत बदलता है ताजमहल ,जाने ताज से जुडी ऐसी ही अनोखी बातें
भारत में अलग अलग कल्चर में होमोसेक्सुअलिटी पाई गई है मेसोपोटामिया में समलैंगिक सम्बन्ध नार्मल थे यहाँ के लोगो का मानना था कि प्यार एक नेचुरल एक्टिविटी है यहाँ समलैंगिक कपल्स को भगवन का आशीर्वाद भी मिलता था चीन में भी काफी समय पहले से सेम सेक्स कपल्स के रिश्ते देखने को मिलते हैं हन राजवंश सेम सेक्स के लिए जाना जाता था जापान में भी ये कल्चर काफी फेमस है यहाँ इस सम्बन्ध को पुरुषो का प्यार कहते हैं ग्रीस में भी ये सम्बन्ध आम थे प्लेटो ने अपने कई डायलॉग्स में पुरुषो के पुरुषो से सम्बन्ध का जिक्र किया है और तारीफ भी की है
मनुस्मृति में भी समलेंगिकता का जिक्र है इसमें आठवे अध्याय के श्लोक नंबर 367 से 372 में समलेंगिकता का प्रावधान है कामसूत्र में भी ओरल सेक्स और समलेंगिकता का जिक्र है भारत में 2018 तक सेम सेक्स में शादी अपराध थी लेकिन फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इसे अपना लिया गया
अब LGBTQ का मतलब समझते हैं - LGBTQ 5 शब्दों L- लेस्बियन, G- गे, B- बाइसेक्सुअल, T- ट्रांसजेंडर और Q- क्वीर से मिलकर बना है
लेस्बियनः महिला + महिला का संबंध
गेः पुरुष + पुरुष का संबंध
बाइसेक्सुअलः ऐसे शख्स जिनके संबंध लड़का और लड़की दोनों से हों
ट्रांसजेंडरः जिनका लिंग जन्म के समय तय किए गए लिंग से मेल नहीं खाता
क्वीरः जिन लोगों को पता नहीं है कि वो मेल हैं या फीमेल जिन्हें यह भी नहीं पता है कि वो किससे अट्रैक्ट होते हैं