एक ही नाम के इतने सारे लोग,नाम लेते ही स्टेज पर पहुंचे,देख हर कोई हर गया हैरान,बन गया रिकार्ड,देखे वीडियो

एक ही नाम के इतने सारे लोग,नाम लेते ही स्टेज पर पहुंचे,देख हर कोई हर गया हैरान,बन गया रिकार्ड,देखे वीडियो

 
g

इन दिनों गिनीज वर्ल्ड कप रिकॉर्ड में एक और कीर्तिमान जुड़ गया है।जो काफी अलग है,जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएगे। आपको बता दे की यह रिकॉर्ड है एक ही जगह पर एक ही नाम के कई लोग का,जो वाकई बेहद जबरदस्त है।अक्सर स्कुल,कॉलेज ,या ऑफिस में एक ही नाम के दो या ज्यादा से ज्यादा तीन लोगो को देखा होगा,लेकिन जापान में एक दो नहीं बल्कि एक ही नामा के 178 लोग एक समय पर एक ही जगह मौजूद रहे है,जिनका नामा आज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जुड़ गया है। 

g

ये टोक्यो स्थित शिबुया जिले के एक ऑडोटोरियम में हीरोकाजु तनाका नाम के 178 लोग एक जगह पर इक्क्ठे हुए थे,जो वाकई हैरान कर देने वाला माहौल था।इस कार्यक्रम को एक ही नाम की सबसे बड़ी सभा नाम दिया गया था। जो अब वर्ल्ड रिकॉर्ड में जुड़ा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्थो स्टीवर्टस टोक्यो के एक कॉर्पोरट कर्मचारी हीरोकाजु तनाका थे ,जिनकी ही ये सोच थी की एक ही नाम के लोगो को एक साथ लाया जाए। 

बताया जा रहा है की यह आइडिया उनके दिमाग में तब आया था ,जब उन्होंने टीवी पर बेसबॉल खिलाडी हीरोकॉज तनाका को ओसका कितेस्यू टीम में देखा था। इस सभा में सबसे छोटा हीरोकाजु तनाका तीन साल का था,जबकि सबसे उम्रदाज हीरोकाजु तनाका 80 वर्ष के थे। सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड जापान ने अपने आधिकारिक टिवटर हेंडल से शेयर किया है। इस वीडियो पर अब तक काफी लाइक्स आ चुके है अब तक कई मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है। 

From Around the web